उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महोत्सव का समापन

 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 नवम्बर  2021, गौतम बुध नगर। पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति द्वारा सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित छठ महोत्सव के समापन दिवस पर छठ वृतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख, समृध्दि की कामना की। समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि छठ व्रती   सुबह 4 बजे से ही घाट पर जमा होने लगे थे। प्रातः कालीन वेला में छठी मैया के भजन पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। भगवान भास्कर को प्रसाद अर्पित कर उनको दूध एवं जल से अर्घ्य दिया गया और इसी के साथ चार दिवसीय छठ महोत्सव का समापन हुआ। पूजा के उपरांत घाट के पानी को निकाल कर पार्क में डाल दिया गया ।

इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि छठ महोत्सव सूर्य उपासना का अदभुत पर्व है। यह महा पर्व हमें प्रकृति के निकट रहने का संदेश देता है । इसमें तालाबों, नदियों के घाटों की सफाई की जाती जो कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है। इंसान की प्रकृति के साथ छेड़छाड़ विनाशकारी साबित होती जा रही है ऐसे में प्रकृति के साथ समन्वय रख विषम परिस्थितियों को भी अपने अनुकूल बनाया जा सकता है यह त्यौहार हमें यही शिक्षा देता है। उषा काल में सूर्य को दिया अर्घ्य हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है साथ ही तमाम रोगों का नाश भी करता है। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी अर्जुन प्रजापति, राजेश कुमार, अविनाश सिंह,  गजेंद्र सिंह, तरुण कुमार, जय प्रकाश, कृष्ना शुक्ला, अभय झा, सुधीर राय, मयंक कुमार, मुन्नीलाल बघेल सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर