साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल ने प्रविष्ठि की समयावधि को बढ़ाकर 5 जनवरी 2022 किया

 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 7 दिसंबर  2021, नई दिल्ली। साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल अपने द्वितीय सत्र में फिल्मों की आधिकारिक प्रविष्ठि की समयावधि को बढ़ाकर 5 जनवरी 2022 करने की आधिकारिक घोषणा अपने सोशल मीडिया के अलग अलग माध्यमों और फ़िल्मफ्रीवे के माध्यम से किया है । ये घोषणा उन कला प्रेमियों, निर्माताओं और निर्देशकों के लिए एक वरदान साबित होगा जिन्होंने किसी कारणवश या समयाभाव में अब तक अपने फिल्मों की प्रविष्ठि नहीं करा पाए हैं । साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल के प्रथम सत्र की सफलता और भव्यता को देखते हुए लगता है कि द्वितीय सत्र में फेस्टिवल और धमाकेदार होगी । आपको याद दिलाते चलें कि साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल के प्रथम सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनियाँ के अलग अलग देशों से अनेकों भाषाओं में फिल्मों की आधिकारिक प्रविष्ठि हुई थी । 

साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल फिल्मों के साथ साथ बिहार की कला और संस्कृति को अपने दामन में समेटे हुए है । इस फेस्टिवल में आप मनोरंजन के साथ साथ बिहार की संस्कृति से भी रूबरू होते हैं । फ़िल्म कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों के लिए भी साइनसिने एक वरदान है जहाँ फेस्टिवल किसी बंद हॉल में ही सम्पन्न नहीं होती है, ये कलाकारों को खुला आकाश देता है । फेस्टिवल अपने आखरी चरण में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन करता है और हर छोटे बड़े कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों को एक मंच पर एक साथ दुनियाँ के सामने खड़ा करता है । साइनसिने अपने प्रथम सत्र 2020 के आयोजन में अपने वक्तव्य को सिद्ध करके दिखाया है इसलिए साइनसिने का फ़िल्म प्रविष्टि की आधिकारिक अवधि बढ़ाने की घोषणा फ़िल्म कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर