सपा नोएडा ग्रामीण की बैठक में चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 23 दिसंबर  2021, गौतम बुध नगर। बुधवार को समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 73 स्थित सर्फाबाद गांव में  सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सपा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की एवं संचालन जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने किया। बैठक में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्या जी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी हाई कमान जिसे भी प्रत्याशी बनाएगा उसे सभी कार्यकर्ताओं के साथ जो भी दावेदार हैं सब मिलकर चुनाव लड़ाएंगे। बैठक में  मुख्य अतिथि महेश आर्या व जिलाध्यक्ष ममहेंद्र यादव द्वारा नोएडा ग्रामीण संगठन में उपाध्यक्ष पद पर टीटू यादव, वीरपाल अवाना एवं सचिव पद पर रवि राघव, विनय सिंह, राजीव शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई वहीं मूलचंद शर्मा  व विकाश शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।महिला सभा प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष पद पर बबली शर्मा को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर बोलते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्या ने कहा कि पूरे प्रदेश में सपा की जबरदस्त लहर चल रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभाओं में उमड़ता जनसैलाब सत्ता परिवर्तन का उद्घोष कर चुका है। सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर जाएं। हर वर्ग का व्यक्ति समाजवादी पार्टी से जुड़ रहा है और चाहता है कि अखिलेश यादव पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें जिससे विकास के पथ पर प्रदेश फिर से अग्रसर हो सके।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र यादव ने कहा कि अबकी बार नोएडा से सपा प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजने का कार्य हम सभी को करना है। पार्टी से नए जुड़ने वाले समाज के प्रबुद्ध लोगों से पार्टी और मजबूत होगी। इस अवसर पर प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि नोएडा ग्रामीण संगठन जल्द ही टीमें बनाकर गांव व सेक्टर में पार्टी का प्रचार अभियान तेज करेगी। पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में घर घर जाकर पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी।

भरत प्रधान, दिनेश प्रधान, सुनील चौधरी,सत्ते नेता जी,  फूल सिंह यादव, बबलू चौहान, मोहम्मद तस्लीम, सूरज राणा , देवेंदर अवाना , सूबे यादव, रेशपाल अवाना, सपा नेता व फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ,अतुल शर्मा, रोहित शर्मा, प्यारे लाल यादव,संजय त्यागी, अर्जुन प्रजापति,सुनीता गुलाटी, नवीन दुबे,मुकेश प्रधान, धर्मेंद्र बाल्मीकि,बिक्रम पहलवान सिब्बत पहलवान  सतपाल पहलवान ,लाल यादव, धर्मेंद्र पहलवान ,रामपत यादव, राहुल अवाना ,लखन यादव, नूरुल,हसन तनवीर हसन, विनोद यादव, देवेंद्र गुर्जर, ओमवीर बंसल, जगत चौधरी, श्रीपाल अवाना,मुमताज आलम, राजीव यादव, दीपक यादव, बलबीर यादव, मनोज गोयल, सुरेंद्र गौतम, रणधीर चौधरी, जितेंद्र यादव, सिराजुद्दीन मलिक, विकी तंवर, नरेंद्र शर्मा, प्रिंस यादव, कर्मवीर अवाना, योगेश भाटी, सुमित अम्बवता, कवित गुर्जर, श्याम सिंह , सुशील यादव, मनोज प्रजापति, सुरेंद्र गौतम सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया