अंबेडकर विचार मंच ने किया मनुस्मृति दहन
◆ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का समर्थन किया
शब्दवाणी समाचार, रविवार 26 दिसंबर 2021, पटना। चोरौत के अंबेडकर चौक पर राष्ट्र विरोधी किताब मनुस्मृति का सैकड़ों के संख्या में दहन किया साथ ही चोरौत निवासी ने संकल्प किया की हम कभी भी ब्राह्मणवादी व्यवस्था को नहीं मानेंगे उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जी का समर्थन किया इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई संजय माही ने कहा कि हमे किसी जाति धर्म से नफरत नहीं है बल्कि उसके राष्ट्र विरोधी,समाज विरोधी व्यवस्था से नफरत करना चाहिए इस कार्यक्रम उपस्थित साथी बेचन पासवान, कृष्णा पासवान,गणेश हाथी,राजू झा, आलोक पासवान बैठनाथ पाठक, सत्येंद्र पासवान , जीतन पासवान, रामाशीष पासवान,विजय पासवान,डोमन पासवान,सुधीश पासवान,श्याम पासवान,नरेश पासवान, एवम अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments