पेटीएम गोल्‍ड ने शादी के सीजन में तोहफा देना बनाया आसान

 

◆ स्‍टेप 1: पेटीएम पर लॉग ऑन करें और पेटीएम गोल्‍ड आइकॉन को क्लिक करें

◆ स्‍टेप 2: डेली गोल्‍ड प्राइज देखें और वांछित राशि (₹ में) या वजन (ग्राम में) डालें

◆ स्‍टेप 3: पेमेंट को पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड्स से पूरा किया जा सकता है और खरीदा गया सोना तुरंत उनके डिजिटल लॉकर में आ जाएगा

शब्दवाणी समाचार, रविवार 12 दिसंबर  2021, नई दिल्ली।शादी का सीजन चल रहा है और अगर आप एक परफेक्‍ट गिफ्ट की तलाश में हैं, तो डिजिटल गोल्‍ड गिफ्ट करने का यह सबसे बेहतर समय है। निश्चित रूप से आप इस तोहफे को देने पर विचार कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन गिफ्ट है, जो कपल के लिये निवेश की शुरूआत भी कर सकता है और इसे शुभ भी माना जाता है।

डिजिटल गोल्‍ड के साथ, फिजिकल गोल्‍ड की तरह स्‍टोरेज का जोखिम नहीं होता है और असल में यह निवेश करने का एक स्‍मार्ट तरीका है। भारत की अग्रणी डिजिटल पेमेंट्स एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम ने सबसे पहले अपने प्‍लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्‍ड की पेशकश की थी।

दुल्‍हन और दूल्‍हे को डिजिटल गोल्‍ड का तोहफा पेटीएम के माध्‍यम से दिया जा सकता है और इसके लिये न्‍यूनतम या अधिकतम बजट नहीं चाहिये। दुल्‍हन और दूल्‍हा या तो इसे अपने पास रख सकते हैं या बेच सकते हैं या भविष्‍य में अपनी जरूरतों के हिसाब से इसे फिजिकल सिक्‍कों में बदल भी सकते हैं।

पेटीएम गोल्‍ड यूजर्स को 24-कैरेट 999.9 शुद्धता वाला बीआईएस-सर्टिफाइड डिजिटल गोल्‍ड एक मिनट से भी कम समय में अपने बजट के हिसाब से खरीदने की अनुमति देता है। वे साप्‍ताहिक या मासिक ऑटो पेमेंट्स में से चुनकर अपने खुद के गोल्‍ड सेविंग प्‍लान बना सकते हैं। और इसकी शुरूआत महज 1 रूपये से हो सकती है। यह प्‍लेटफॉर्म डिजिटल गोल्‍ड को सिक्‍कों या बिस्‍कुट में बदलने का विकल्‍प भी देता है, जिन्‍हें रजिस्‍टर्ड पते पर डिलीवर किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर