रिद्धि फाउंडेशन द्वारा गरीब मेड के बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबड़ तथा कपड़े वितरण किया
शब्दवाणी समाचार, रविवार 19 दिसंबर 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। नॉएडा सेक्टर 70 की रिद्धि फाउंडेशन द्वारा गरीब मेड जो घरों में साफ सफाई करती हैं उनके बच्चों को निशुल्क कॉपी पेंसिल रबड़ कपड़े वितरण किया जाता इस संस्था को समाज सेविका श्रीमती संगीता चौधरी जी चलातीं है इस संसथा को आप भी गरीब बच्चों के लीये कुछ भी मदद कर सकते है जिसमें आज चीफ गेस्ट भाजपा नेता श्रीमती मीना बाली जी जो कि 6 साल से इन बच्चों को सामान देकर जाती है उनकी पूरी टीम पहची मीना बाली जी व उनकी.पूरी टीम को रिध्दी फाउंडेशन की अध्यक्ष सगींता चौधरी जी ने अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित कीया इस मोके पर श्रीमती सुषमा सक्सेना श्रीमती मंजू शर्मा श्रीमती चंचल रस्तोगी राजकुमारी चौधरी बेबो रस्तोगी बालकिशन बाली अमित शर्मा जी मोजूद रहे श्रीमती संगीता चौधरी जी ने बताया कि बच्चों को पढाया मै स्वय पढाती हूं आत्म रक्षा करना..जरनल नोलेज.. जितनी भी सेवा करतीं.है उनके साहस.को सलाम है सेक्टर 70 बी 72 बच्चों को सिखाया जाता है जनरल नॉलेज छोटे बच्चों को अपने आपको कैसे बचाना है।
Comments