जेवर की बेटी ने विदेश में चमकाया जेवर का नाम
◆ 15 सौ मीटर दौड़ में कुमारी नीरू सिंह ने नेपाल में जीता गोल्ड मेडल
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 22 दिसंबर 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। ग्रामीण अंचल में पली और बड़ी हुई जेवर के गांव मौहबलीपुर के किसान श्री महेश कुमार की पुत्री कुमारी नीरू सिंह ने विदेश में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ग्राम मौहबलीपुर की रहने वाली नीरू सिंह ने नेपाल में आयोजित हुई चैंपियनशिप की रनिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल अर्जित किया। इसी प्रकार जनपद बुलंदशहर की तहसील खुर्जा के ग्राम हसनपुर निवासी श्री नीरज सिंह की पुत्री शिवानी सिंह ने भी नेपाल में आयोजित एक चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में 100 मीटर रनिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कुमारी नीरू सिंह व शिवानी सिंह को आशीर्वाद देते हुए उपरोक्त बच्चियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि "इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर न सिर्फ देश के अंदर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि देश व प्रदेश का गौरव भी बढ़ाया है। इससे पूर्व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह कुमारी नीरू सिंह के जहाँगीरपुर स्थित इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे और वहां समस्त अध्यापकों व बच्चों के समक्ष कुमारी नीरू सिंह व शिवानी सिंह की हौसला अफजाई की।
ग्राम मौहबलीपुर में पंचायत सचिवालय का जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम मोहबलीपुर पहुंचकर पंचायत सचिवालय का शुभारंभ किया और उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि "ग्राम सचिवालय के बनने से अब उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को इस सचिवालय में मिलेगा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी का भी सपना है कि ग्रामों को मजबूत बनाया जाए, जिससे समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को उन्हीं के गांव में मिल सके।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विधायक निधि 02 करोड़ 07 लाख व लोक निर्माण विभाग से 01 करोड़ 14 लाख रुपए के विकास कार्य की दी सौगात। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर स्थित खंड विकास कार्यालय में विधायक निधि 02 करोड़ 07 लाख रुपए की धनराशि से होने वाले विकास कार्य जनता को समर्पित किये। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "डबल इंजन की सरकार ने पिछले लगभग साढ़े 4 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। मेरा हर संभव प्रयास रहता है कि मैं आपकी तरक्की और बेहतरी के लिए विकास कार्य अनवरत जारी रखूं।
Comments