पुलिस अधीक्षक ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
◆ थानो में चले निर्माण कार्यों की गूगल मीट से की समीक्षा
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 8 दिसंबर 2021, (दुर्गेश कश्यप), बांदा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जनपद के थानों पर निर्माणाधीन आरक्षी बैरिक तथा विवेचक कक्षाओं का जायजा लिया। साथ ही अन्य भवन निर्माण कार्यों के संबंध में थाना प्रभारियों से जानकारी ली गई तथा नियत समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइंस में चल रहे लघु निर्माण कार्यों में बहु मंजिल बैरिक तथा आवासीय बिल्डिंग का जायजा लिया गया। क्षेत्राधिकारी लाइन को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं निर्धारित समय में निर्माण कार्य संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा चल रही तैयारियों का लिया जायजा चुनाव सेल का किया निरीक्षण। एसपी ने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव दृष्टि से पुलिस लाइंस में स्थित चुनाव सेल का किया गया निरीक्षण। प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल से चुनाव के संबंध में तैयारियों का लिया जायजा तथा दिए आवश्यक दिशा निर्देश। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र तथा क्षेत्राधिकारी लाइंस सत्य प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।
Comments