जो शान से रहता है वही किसान होता है
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 दिसंबर 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। उपरोक्त शब्द बलिया के सांसद और पूर्व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री वीरेंद्र सिंह मस्त जी ने नीमका स्थित "किसान सम्मेलन" में कहे। बलिया के सांसद ने आगे कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को बताया कि "जिस तरीके से नौकरीपेशा लोगों को पेंशन मिलती है, उसी तरीके से किसान सम्मान निधि और किसान पेंशन की व्यवस्था इस देश के करोड़ों कृषकों की व्यथा को समझते हुए ही, की है। तथाकथित किसान नेता बनते तो हैं, लेकिन वो सभी विदेश में पढ़कर आए हैं और उन्हें क्या पता कि किसान कैसे अपना जीवन यापन करता है ?
किसान मोर्चा गौतमबुद्धनगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया। चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर माल्यार्पण के साथ नीमका गांव में कार्यक्रम का आरंभ हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि "देश मजबूत हाथ में है और प्रदेश कर्मठ मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के पास है। किसानों का जीवन स्तर उन्नत करने के लिए, दोनों देश और प्रदेश के नेता पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं। आज जेवर इसका जीता जागता उदाहरण है, जहां विगत साढ़े चार साल में इतना विकास हुआ है, जो आजादी के बाद के अन्य सरकारों के पूरे कार्यकाल से भी ज्यादा है।
इस किसान सम्मेलन का संचालन सयुंक्त रूप से श्री सुशील शर्मा और श्री अमित भाटी ने किया। इस मौके पर गौतमबुद्धनगर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री विजय भाटी, गौतमबुद्धनगर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अमित चौधरी,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री तेजा गुर्जर, किसान मोर्चा गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष श्री डॉ चंद्रपाल सिंह, किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर त्यागी आदि के साथ मंडल अध्यक्ष जेवर श्री अशोक शर्मा, मोनू गर्ग, ओमवीर, अरविंद सिंह, योगेश अत्री, प्रेमवीर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संजय पाराशर, नीरज गोयल आदि भी मौजूद रहे।
Comments