हैण्डस समाज सेवी संस्था ने ठंड से बचाव हेतु मुफ्त कम्बल बांटा
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 दिसंबर 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। बढ़ती सर्दी को देखते हुए 27/12/2021 से हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था की टीम रात्रि में शहर की सड़कों पर उतरी एवं जरुरतमंदों को सर्दी से बचाव हेतु मुफ्त कम्बल वितरित किये। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रजनी कटारिया नें बताया कि सर्दी से बचाव हेतु अलाव जलाने, कम्बल वितरण एवं सड़कों पर रात गुजार रहे लोगों के लिए रात्रि में चाय बांटने का कार्य पूर्व की भांति शुरू कर दिया है, 27/12/2021 को रात्रि हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था की टीम सडकों पर उतरी और ठंड से बचाव हेतु मुफ्त कम्बलों का वितरण किया। तथा किसी भी समस्या के निदान हेतु दो नंबर जारी करते हुए बताया कि अगर किसी को भी अलावा, कम्बल और चाय की आवश्यकता जरुरतमंदों के लिए दिखे तो निम्न नंबरों (9213335322,8851840512) पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं तत्काल हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था की टीम समस्या का निस्तारण करेगी।
Comments