अभाविप ने मनाया समाजिक समरसता दिवस

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 8 दिसंबर  2021फरीदाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के आयाम एसएफएस द्वारा समाजिक समरसता दिवस पर चलाया वस्त्रदान अभियान। जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस (समाजिक समरसता दिवस) के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके तहत सेवा बस्ती में वस्त्र दान एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित  कर श्रद्धांजलि दी गई। जिससे मुख्य रूप से अभाविप हरियाणा प्रांत सह सगठन मंत्री श्याम कुशवाहा, हरियाणा अभाविप प्रांत उपाध्यक्ष अज़ाद वीरसिंह भड़ाना, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत उपस्थित रहे। 

श्याम कुशवाहा ने कहा भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी अद्भुत प्रतिभा के छात्र थे उन्होंने उन्होंने अर्थशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान में शोध कार्य भी किए। आजीवन सामाजिक समरसता के लिए संघर्षरत रहे बाबासाहेब का संपूर्ण जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है। अभाविप जिला एसएफएस द्वारा जो सेवा बस्ती में वस्त्रदान अभियान चलाया गया है। उसमे सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत ने कहा कड़कड़ाती ठंढ के इस मौसम में ऐसे कई जरूरत मंद लोग हैं, जिन्हें गर्म कपड़ों की बहुत अधिक आवश्कता है। इसी पवित्र उद्देश्य के साथ वस्त्रदान अभियान को बडे स्तर पर चलाया जा रहा हैं। 

जिला सह संयोजक एसएफएस दीपक भारद्वाज  कड़कड़ाती ठंढ के इस मौसम में ऐसे कई जरूरत मंद लोग हैं, जिन्हें गर्म कपड़ों की बहुत अधिक आवश्कता है। जूते, कम्बल, शॉल, स्वेटर, जैकेट, कैप, दस्ताने, मोजे आदि हैं जो वे यूज नहीं कर रहे हैं तो उन कपड़ों , जूतों , कम्बलों को वे इस अभियान में दे सकते हैं। प्राप्त गर्म कपड़े, कंबल आदि जरूरतमंदों तक पहुंचाए जाएंगे। इस अवसर पर नीपूर्ण, राधे, प्यूष, रवि सैनी, अंशुल, यश यादव, अमन दुबे, गौतम भडाना, उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया