आगामी विधानसभा चुनाव हेतु वैश्य एवं व्यापारी मंथन बैठक

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 8 दिसंबर  2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। नोएडा के सेक्टर 49 बरौला उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु वैश्य एवं व्यापारी मंथन बैठक का आयोजन हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने की l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को टिकट मिले और उनकी अहमियत का पता इस बार सभी राजनीतिक पार्टी को चले l उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 17 परसेंट वैश्य वोटर हैं परंतु सरकार इन्हें दो या तीन पर्सेंट का अनुमान लगाकर अपना फैसला लेती है l मौजूदा सरकार को देखना चाहिए कि किस प्रकार व्यापारी और वैश्य समाज आपदा की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ खड़े रहते हैं और अन्य अनेक कार्यक्रमों में सरकार का तन मन और धन से  सहयोग करते हैं l

प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि नोएडा में कुल वैश्य समाज के 170000 वोटर हैं और वह किसी भी पार्टी को जिताने के लिए काफी है l एक बहुत बड़ा तबका हमेशा से मौजूदा सरकार का साथ देता है l वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री निखिल अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार गौतम बुध नगर से कम से कम दो विधायक की टिकट वैश्य और अग्रवाल उम्मीदवारों को दें l वहीं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सिंघल ने कहा कि इस बार जो भी पार्टी बनिया समाज को टिकट देगी ,हम सब उसी का साथ देंगे l 

लघु उद्योग भारती से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अंकित गुप्ता ने कहा कि देश और प्रदेश को सबसे ज्यादा टैक्स इसी समाज के द्वारा दिया जाता है परंतु इस समाज की उपेक्षा राजनीतिक पार्टियों द्वारा समय-समय पर की जाती है l ग्रेटर नोएडा से प्रभारी सुरेश गुप्ता मोनू ने कहा कि हमारे समाज की इतनी बड़ी ताकत है कि हम किसी भी बड़े नेता को हराने में सक्षम है l आज की बैठक में अन्य अनेक राजनीतिक मुद्दों पर बात हुई और भविष्य में होने वाले चुनाव के बारे में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने अपना एजेंडा बनाया l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि बहुत ही जल्द नोएडा में एक विशाल वैश्य सम्मेलन करवाया जाएगा जिसमें अनेक केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री शामिल होंगे l आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन प्रदेश प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता, संरक्षक सुधीर गुप्ता, उपाध्यक्ष राहुल जैन, वरिष्ठ व्यापारी नेता गौरव सिंघल, प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग, प्रदेश महामंत्री निखिल अग्रवाल, उद्योग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता ,ग्रेटर नोएडा से प्रभारी सुरेश गुप्ता मोनू, उद्योग प्रकोष्ठ के नगर उपाध्यक्ष अमित गोयल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, क्रॉसिंग से प्रदेश सचिव संदीप गर्ग व अन्य अनेक व्यापारी एवं वेश्य बंधु सम्मिलित हुए l

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया