किसानों व नोएडा की समस्याओं के समाधान के लिए काम करूंगा : जगदीश शर्मा

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 28 दिसंबर  2021, गौतम बुध नगर। सपा नेता जगदीश शर्मा द्वारा सेक्टर 29 स्थित मीडिया क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जगदीश शर्मा ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की सभी धर्म वर्ग के लोगों को सम्मान देने व उनकी विकासवादी राजनीति से प्रेरित होकर मैंने दिसंबर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से सपा की सदस्यता ग्रहण की। बसपा में पश्चिमी उत्तरप्रदेश का कॉर्डिनेटर रहा और पदेन अध्यक्ष सिंचाई बंधु उत्तरप्रदेश शासन रहा। बसपा की गलत नीतियों के कारण 2014 में बसपा को छोड़कर कांगेस में गया जहां पर एआईसीसी का सदस्य रहा। मेरा उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है। मैने संगठन में काम किया है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करूंगा विशेषकर ब्राम्हण समाज को पार्टी से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करूंगा। अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मजबूती से चुनाव लड़ूंगा और अगर किसी और को टिकट देगी तो उसे भी तन मन धन से चुनाव लड़ाऊंगा। मेरा उद्देश्य पार्टी को जीत दिलाना, अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाना, किसानों की समस्याओं व नोएडा की समस्याओं का समाधान कराना है। 

भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, नोएडा में कई महीने से किसान धरनारत है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, विकास का कोई काम नहीं हुआ है । सपा सरकार बनने पर सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेन्द्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जिसको भी प्रत्याशी बनाकर भेजेंगे संगठन उसको पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ाने का काम करेगा। पूरे उत्तरप्रदेश में सपा की लहर है और जनता ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष दीपक विग, ग्रामीण जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, उपाध्यक्ष फूल सिंह यादव, सुंदर भाटी, विपिन अग्रवाल, रोहित शर्मा, गौरव यादव मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर