नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों को करोना के नए वैरियंट से कराया अवगत

 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 12 दिसंबर  2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। आरोग्यम परियोजना के तहत नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की सेक्रेटरी अर्चना गुप्ता ने मोरना गांव के स्वामी विवेकानंद शिक्षा निकेतन विद्यालय में  500 बच्चों को स्वास्थ्य एवं करोना के नए वैरियंट एवं अन्य बीमारियों  से बचाव हेतु सावधानियों से अवगत कराया।  संस्था की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी ने बच्चो को  सैनिटाइजर  एवं मास्क मुफ्त में बांटे और बच्चों को आसपास रह रहे अन्य लोगो को भी जानकारी साझा करने के लिए समझाया।  विद्यालय के प्रिंसिपल अर्जुन ठाकुर ने संस्था का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  संस्था के एजुकेशन हेड शशि नाथ प्रसाद ,विद्यालय के प्रिंसिपल अर्जुन ठाकुर,आदित्य ,अवनीश कुमार,दक्षायानि, संगीता, अनिभव पांडेय आदि उपस्थित  रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया