आदमी पार्टी से नोएडा ने रोजगार गारंटी सभा का किया आयोजन
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 22 दिसंबर 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर।नोएडा में आम आदमी पार्टी से नोएडा प्रत्याशी पंकज अवाना जी के नेतृत्वा में रोजगार गारंटी सभा का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह जी मौजूद रहे, इस मौके पर उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला और उन्होंने कहा की आज ऐसी सरकार उत्तर प्रदेश में चल रही है जो आपसे वादा करके आये थे की न भ्रष्टाचार होगा न गुंडाराज होगा लेकिन किसी भी वादों पर सरकार खरी नहीं उतर पेयी, अपराध अपने चरम सीमा पर पहुँच चुका है उन्होंने विशेष तौर पर हाथरस, बलिया, आगरा, गोरखपुर, कांड का नाम लिया। भ्रष्टाचार के मुद्दे पे उन्होंने जल जीवन मिशन में टेंडर घोटाला, मंदिर निर्माण में ज़मीन घोटाला और कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न योजनाओं में भरष्टाचार का ज़िक्र किया।
उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा की आज दिल्ली में लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त स्वस्थ्य सेवा, मुफ्त पानी, बेहतर और उन्नत शिक्षा मिल रही है, साथ ही उन्होंने फ़रिश्ते स्कीम के बारे में भी चर्चा की, उन्होंने प्रदेश में आम आदमी पार्टी के संकल्पों के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही आपको 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 10 लाख युवाओं को हर साल रोज़गार, 5000 का बेरोज़गारी भत्ता देने के वादों को दोहराया।
अंत में उन्होंने नोएडा के निवासियों से पंकज अवाना को समर्थन देने की अपील करते हुए नारा दिया की बाकी सबको करो रवाना पंकज अवाना पंकज अवाना उन्होंने कहा होनहार और कर्मठ युवा को चुनिए जो आपकी लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेगा और उन्होंने आम जनों से अपील की के पंकज अवाना की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने घरवालों परिवार वालों, मोहल्ले वालों के पास जाइये और नोएडा में आम आदमी पार्टी का झंडा बुलंद करने का अभियान चलाइये।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने किया । नोएडा प्रभारी पंकज अवाना ने नोएडा के आम लोगो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही नोएडा में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलनी शुर हो जाएगी। गौतमबुद्ध नगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र भूड़ा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जेवर प्रत्याशी पूनम सिंह,दादरी प्रत्याशी संजय राणा प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अशोक कमांडो, संजय चेंची तुगलपुर,प्रो ए के सिंह,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति सहित पार्टी के प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments