अंजना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कलाकारों को मिल रहा है सुंदर मंच : शशांक अंजना

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 7 दिसंबर  2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। वेलफेयर सोसाइटी ने संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से सुर ताल 5 का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया अंजना वेलफेयर सोसाइटी सुरताल महोत्सव में शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के माध्यम से समाज के उन बच्चों को आगे लाने की कोशिश की है जो संसाधनों से परिपूर्ण नहीं है यह आयोजन मायावती कॉलेज में किया गया शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति श्री श्रीमती रेणु गुप्ता जी ने दी अविजीत आइच तबला राकेश पंडित हारमोनियम पर संगत की l एवं कथक नृत्य की प्रस्तुति मयूर भट्टाचार्य एवं संगीता दासतिकर ने दी,

नृत्यम इंस्टीट्यूट आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के छात्रों ने कार्यक्रम की शुरुआत कत्थक के कुछ बोल और वंदना से की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्योति कलश जी जो नागालैंड के एडीशनल चीफ सेक्रेट्री एवं चीफ रेसिडेंट कमिश्नर है उन्होंने कहा कि संस्था के माध्यम से  नागालैंड के कलाकारों को भी आगे लाने का मौका मिलेगा कार्यक्रम के अतिथि श्री शशांक सिंह जोकि नोएडा में आईआरएस है "इस अवसर पर शशांक कुमार ने कहा कि अंजना वेलफेयर सोसाइटी कला के क्षेत्र में अपना व्यापक योगदान दे रही है जो की विशेषता नोएडा ग्रेटर नोएडा मैं कला को और कलाकारों को बढ़ावा देने में सहायक होगी। और श्री उमापति दीक्षित जी ने कहा कि अंजना वेलफेयर सोसायटी द्वारा साहित्य ,संगीत और कला की त्रिवेणी का अद्भुत संयोजन और मनोहारी प्रदर्शन  किया गया l

संस्था के द्वारा मणिकर्णिका रतन और अवार्ड भी दिए गए जो कि उन महिलाओं और छात्राओं को थे जो आपने क्षेत्रों में बहुत उपलब्धियां ले रही हैं या अपना अपनी पहचान मुश्किलों के साथ आगे बढ़ा रही है  मायावती कॉलेज की की प्राचार्य श्रीमती दिव्या नाथ को मणिकर्णिका अवार्ड से सम्मानित किया गया वही कॉलेज के 5  छात्राओं को मणिकर्णिका रत्न से विभूषित किया गया संस्था के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ संस्था के अध्यक्ष मनीष कुलश्रेष्ठ सचिव माया कुलश्रेष्ठ एवं संस्था के सदस्य डॉ किशोर कुमार उपस्थित रहे संस्था विगत 8 वर्षों से इसी तरह के महोत्सव का आयोजन कर रही है संस्था के आयोजन में कुछ ऐसी महिलाएं जोकि आत्मनिर्भर भारत की मुहिम के अंतर्गत अपना एक छोटा व्यवसाय संचालित करती हैं  उनको भी मंच देने की कोशिश की थी और उनके लिए भी उनको स्टॉल्स संस्था की तरफ से दिए गए जो उनके हाथ के बनाए हुए कपड़े ज्वेलरी इत्यादि लोगों तक पहुंचा पाए।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया