परिवर्तन संदेश रैली में नोएडा से बड़ी संख्या में पहुंचे सपा कार्यकर्ता

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 8 दिसंबर  2021, गौतम बुध नगर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की मेरठ के दबथुआ में हुई संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली के लिए समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के सैकङों कार्यकर्ता  सुबह 8 बजे से सेक्टर 73 स्थित सर्फाबाद गांव में इकट्ठा हुए । ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपने अपने वाहनों के साथ मेरठ रैली के लिए प्रस्थान किया। मेरठ के दबथुआ में आयोजित रैली को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने संबोधित किया। इस अवसर पर दोनों पार्टियों के गठबंधन का भी औपचारिक एलान हुआ।

इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष  महेंद्र यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है और अब इस सरकार से मुक्ति चाहती है। अखिलेश जी दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रही है। इस अवसर पर जिला महासचिव एव प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की मेरठ रैली ऐतिहासिक  रही। चारों तरफ उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि सत्ता परिवर्तन का शंखनाद हो चुका है इसलिए भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है। प्रदेश की जनता ने जिस विश्वास के साथ भाजपा को सत्ता की बागडोर सौंपी थी उस विश्वास को तोड़ने का काम किया  है। प्रदेश के विकास के लिए अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री बनना जरूरी है। किसानों, नौजवानों, गरीबों के साथ भाजपा सरकार ने धोखा किया है अब सभी ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।

इस अवसर पर भरत यादव, सूबे यादव,देवेंद्र अवाना, सत्ते नेता जी,हाजी अलीशेर, फूल सिंह यादव,भीष्म यादव, संजय त्यागी, टीटू यादव, सविता गुलाटी, सतपाल यादव, यामीन खान, सन्नी गुर्जर, गौरव यादव, प्रिंस यादव, सुल्तान यादव, राजीव यादव, दीपू यादव, मुकेश बाल्मीकि, श्रीचंद,प्यारेलाल यादव, रवि यादव, अविनाश यादव, मनोज गोयल, सुरेंद्र गौतम, सतवीर गौतम सहित सैकङों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया