सी डी एस विपिन रावत जी का शौर्य पराक्रम को देश सदैव याद रखेगा : रोहित सिंह

शब्दवाणी समाचार, रविवार 12 दिसंबर  2021, (दुर्गेश कश्यप) हमीरपुर। अभिनव प्रज्ञा परास्नातक महाविद्यालय जरिया रोड सरीला में भारत के सीडीएस माननीय विपिन रावत जी उनकी धर्मपत्नी सहित सेना के 13 जवानों के शहीद हो जाने की इस दुखद घटना पर अभिनव प्रज्ञा संस्थान के प्रबंधक विनय दीक्षित,अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह,संयुक्त सचिव डॉ एस के सिंह ने शोक व्यक्त किया महाविद्यालय में श्रद्धाजंलि सभा में प्राचार्य रोहित सिंह बीटीसी प्राभरी रमेश चंद्र,पब्लिक हाईस्कूल प्रधानाचार्य संदीप तिवारी व स्टॉप के सदस्यों ने शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत जी व शहीद सेना के जवानों के स्मृति चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी शोक सभा में सी डी एस विपिन रावत जी के शौर्य पराक्रम वीरता के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए

प्राचार्य रोहित सिंह ने कहा कि विपिन रावत जैसा व्यक्तित्व उनकी कार्य शैली मजबूत इरादे शशक्त फैसले हम सभी युवाओ के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है CDS श्री विपिन रावत जी के शौर्य और पराक्रम को कभी देश भुला नही पायेगा।। हमने एक महान सेनानायक ऐसा योद्धा को खोया है जिस का अभाव हमें निरंतर रहेगा इस मौके पर प्रवक्ता मनोज,दमयंती विश्वकर्मा,व सैकड़ो छात्र छात्राओं ने शहीद बिपिन रावत जी व शहीद हुए सेना के वीर जवानो को श्रद्धा सुमन स्थापित कर नमन कर ईश्वर उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी