व्हिसलब्‍लोअर के साथ अपने ओटीटी डेब्‍यू को लेकर मैं वाकई में बेहद उत्‍साहित हूं : सचिन खेड़ेकर

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 22 दिसंबर  2021, नई दिल्ली। सचिन खेड़ेकर ने अपने 30 साल के अभिनय के सफर में सभी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर लगभग हर तरह के किरदारों को पर्दे पर साकार किया है। हालांकि, ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर वह अभी तक नजर नहीं आये थे पर अब वो सोनी लिव के अपकमिंग फिक्‍शनल सीरीज-द व्हिसलब्‍लोअर के साथ इस प्‍लेटफॉर्म पर भी डेब्‍यू कर रहे हैं। इस फिक्‍शनल शो में दिखाया गया है कि आज की दुनिया में किस तरह से योग्‍यता पीछे छूटती जा रही है और अयोग्‍य विद्यार्थियों को काबिल विद्यार्थियों की तुलना में ज्‍यादा अवसर मिलते हैं। इस शो को हर तरह से तारीफ मिल रही है। 

सचिन खेड़कर इस शो में डॉ. अश्विन भदोरिया का किरदार अदा कर रहे हैं। वह एक मेडिकल कॉलेज के हेड हैं और एक ईमानदार इंसान है। उनके बेटे के एक विवाद में घिर जाने के बाद उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। सचिन ने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुये कहा,'''मैं अपना ओटीटी डेब्‍यू करने का इंतजार कर रहा था और द व्हिसलब्‍लोअर से बेहतर कहानी कोई और नहीं हो सकती थी। यह शो अब सोनीलिव पर स्‍ट्रीम हो रहा है। वेब सीरीज ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचने का एक प्रभावशाली माध्‍यम है। मेरा किरदार कई भावनाओं से होकर गुजरता है और एक छोटे से फ्रेम में एक सामान्‍य लेकिन जटिल किरदार को निभाने का अनुभव बेहतरीन था। यह  बेहद दिलचस्‍प शो है और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।

द व्हिसलब्‍लोअर डॉ. अश्विन के बेटे संकेत की कहानी है, जिसे पर्दे पर साकार किया है ऋत्विक भौमिक ने। संकेत फाइनल ईयर का एक मेडिकल स्‍टूडेंट है, जो ऐसे मुश्किल हालातों में फंस जाता है, जिससे काफी हंगामा मच जाता है। इस शो में ऋत्विक भौमिक, रवि किशन, सोनाली कुलकर्णी, अंकिता शर्मा, आशीष वर्मा, ऋद्धि खाकर, जाकिर हुसैन, ज्‍वॉय सेनगुप्‍ता और हेमंत खेर जैसे कई प्रतिभाशाली और मशहूर कलाकार नजर आयेंगे। द व्हिसलब्‍लोअर के निर्माता हैं- स्‍टूडियोनेक्‍स्‍ट और इसे मनोज पिल्‍लई ने निर्देशित किया है। इसके क्रिएटर और राइटर अजय मोंगा हैं। द व्हिसलब्‍लोअर के सभी 9 एपिसोड्स एक्‍सक्‍लूसिव रूप से सोनीलिव पर स्‍ट्रीम हो रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया