कॉमरेड सफदर हाशमी व राम बहादुर के 33 वें शहादत दिवस मनाया
शब्दवाणी समाचार, रविवार 2 जनवरी 2022, ग़ाज़ियाबाद। कॉमरेड सफदर हाशमी व राम बहादुर के 33 वें शहादत दिवस पर 1 जनवरी 2022 को मज़दूरों व कलाकारों का साझा कार्यक्रम का आयोजन झंडापुर के अंबेडकर पार्क में हुआ, इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मुख्य वक्ता अखिल भारतीय किसान सभा के नेता कॉमरेड डी पी सिंह के अलावा सीटू राज्य महासचिव अनुराग सक्सेना, जिलाध्यक्ष जी एस तिवारी, द्वारा संबोधित किया गया, कार्यक्रम का संचालन सीटू जिला उपाध्यक्ष बी के एस चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कॉमरेड के एम तिवारी, कॉमरेड पी एम एस ग्रेवाल, ए आर सिंधु, ईश्वर त्यागी, राजवीर सिंह, अशोक तिवारी,नीरु सिंह, जे पी शुक्ला, रविन्द्र कुमार, सी पी सिंह, त्रिफूल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अबरार अहमद, ब्रम्हजीत, रुखसाना बेगम, सुमन सिंह, कमलेश्वरी पंडित आदि बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
Comments