मकर सक्रांति की दी बधाई, नोएडा के वैश्य समाज को एकजुट होने की अपील

 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 16 जनवरी  2022, गौतम बुध नगर। आज मकर सक्रांति वाले दिन अग्रवाल भवन पर खिचड़ी , गजक, रेवड़ी, लोगों को खिलाई और मकर संक्रांति का उत्सव मनाया इसके बाद  वैश्य समाज मैं अग्रसर  अग्रवाल मित्र मंडल की कार्यकारिणी में फैसला लिया कि समाजवादी पार्टी से मनोज गोयल को प्रत्याशित घोषित होता है  तो  नोएडा का सारा वैश्य समाज एकजुट नोएडा विधानसभा 61 से मनोज गोयल को विधायक बनाएगा और नोएडा विधानसभा मैं समाजवादी पार्टी का विधायक  बनाकर लखनऊ विधानसभा में भेजेगा विपिन अग्रवाल ने बताया कि नोएडा विधानसभा 61 से समाजवादी पार्टी के तीन प्रमुख दावेदार है मनोज गोयल सुनील चौधरी और योगेंद्र शर्मा इन तीनों में से  मनोज गोयल को टिकट मिलता है तो नोएडा महानगर का सारा वैश्य समाज मनोज गोयल को विधानसभा में भेजने का भरपूर प्रयास करेगा। 

उसी समय समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष दीपक विग से  सुनील गुप्ता और राजेंद्र जैन  ने फोन पर बात की और  उनसे अग्रवाल भवन पर आने का आग्रह किया थोड़ी देर बाद वहां पर महानगर अध्यक्ष दीपक विग पहुंच गए और उन्होंने सभी व्यापारी भाइयों  को आश्वासन दिया कि मेरी लखनऊ बात हो रही है मैं मनोज गोयल को टिकट दिलाने का भरपूर प्रयत्न करूंगा इस बैठक में अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता महासचिव विकास बंसल  राजेंद्र जैन  विपिन अग्रवाल  मनोज गोयल  पुष्पेंद्र बंसल  गोयल लघु अग्रवाल रामनिवास बंसल सुरेश गुप्ता मूलचंद गुप्ता लघु अग्रवाल नवनीत गुप्ता  विकास जैन पुनीत गर्ग भूपेंद्र मित्तल अमित राजवंशी प्रवीण आर्य, मीडिया प्रभारी इत्यादि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया