स्‍टडी ग्रुप ने फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी के साथ अमेरिका में नई साझेदारी की घोषणा

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 13 जनवरी  2022, नई दिल्ली। प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय शिक्षा प्रदाता स्‍टडी ग्रुप ने उत्‍तरी अमेरिका में फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी के साथ एक नई साझेदारी की घोषणा की है। फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी को यू.एस. न्‍यूज और वर्ल्‍ड रिपोर्ट ने ‘टॉप पब्लिक हायर एज्‍युकेशन इंस्टिट्यूशन’ के तौर पर रैंक किया है और इसके वर्णन में कहा गया है कि यह “एक ऊर्जावान और तेजी से बढ़ रहा संस्‍थान है, जो नवाचार और छात्रवृत्ति के मामले में आगे रहने का निश्‍चय रखता है’’। इसके 30000 से ज्‍यादा अंडरग्रेजुएट और पोस्‍टग्रेजुएट स्‍टूडेंट्स हैं और यह 4800 इंटर्नशिप प्‍लेसमेंट्स की पेशकश करता है, ताकि गूगल, एप्‍पल, जनरल मोटर्स और प्राइस वाटर हाउस कूपर्स जैसी वैश्विक कंपनियों में ग्रेजुएट्स को रोजगार पाने में सहयोग मिल सके। 

स्‍टडी ग्रुप और फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी, दोनों ही स्‍टूडेंट्स की पेशेवर कुशलताएं विकसित करने की रणनीति पर केन्द्रित हैं। स्‍टडी ग्रुप को दुनिया की 50 से ज्‍यादा यूनिवर्सिटीज के साथ भागीदारियों, उसकी प्रतिष्‍ठा और वैश्विक शिक्षा में उसकी विशेषज्ञता के कारण प्रोग्राम्‍स की एक रेंज में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टूडेंट्स की भर्ती के लिये फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी के भरोसेमंद और पंसदीदा भागीदार के रूप में चुना गया है। स्‍टडी ग्रुप को हाल ही में ग्‍लोबल एज्‍युकेशन इनवेस्‍टर अवार्ड्स में ‘पाथवे प्रोवाइडर ऑफ द ईयर’ की उपाधि भी मिली थी।

स्‍टडी ग्रुप की सीईओ एम्‍मा लैनकैस्‍टर ने कहा, “बोका रेटन में स्थित अपने बेहतरीन मेन कैम्‍पस और लोकप्रिय विज्ञान, टेक्‍नोलॉजी, इंजिनियरिंग एवं गणित (स्‍टेम) प्रोग्राम्‍स में मजबूत निवेश के साथ, फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी के अमेरिका में पढ़ने की योजना बना रहे अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टूडेंट्स की पसंद बनने की उम्‍मीद है। हम पढ़ाई के इस रोमांचक गंतव्‍य को पूरी दुनिया के स्‍टूडेंट्स के साथ साझा करने के लिये बहुत उत्‍सुक हैं। इंटरनेशनल मार्केटिंग, स्‍टूडेंट्स की भर्ती और एडमिशन में स्‍टडी ग्रुप की विशेषज्ञता से फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टूडेंट्स की भर्ती के अपने लक्ष्‍य पूरे करने में सहयोग मिलेगा, जिससे पूरी यूनिवर्सिटी कम्‍युनिटी को भी फायदा होगा और स्‍थानीय स्‍टूडेंट्स बहुत कनेक्‍टेड माहौल में अपने वैश्विक समकक्षों से सीखने का मौका पाएंगे।

फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी के सीनियर असोसिएट प्रोवोस्‍ट रूस आईवी ने भी यह कहते हुए इस भागीदारी का स्‍वागत किया कि, “स्‍टडी ग्रुप के साथ इस महत्‍वपूर्ण भागीदारी की घोषणा करते हुए हम बहुत खुश हैं और अपने खूबसूरत कैम्‍पस में पूरी दुनिया के अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टूडेंट्स का स्‍वागत करने के इंतजार में हैं। यहाँ वे बेहतरीन शिक्षा और स्‍नेही स्‍टूडेंट कम्‍युनिटी की उम्‍मीद कर सकते हैं। स्‍टडी ग्रुप 1 फरवरी 2022 से एप्‍लीकेशंस स्‍वीकार करेगा और फॉल 2022 (सर्दियों) में उसे नये अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टूडेंट्स द्वारा फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी को जॉइन किये जाने का इंतजार है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर