साम्ब दशमी पर नवीन कोणार्क सूर्य मन्दिर में भजन-कीर्तन
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 12 जनवरी 2022, नई दिल्ली। साम्ब दशमी बुद्धवार 12 जनवरी को नवीन कोणार्क सूर्य मन्दिर कोणार्क में प्रातः 8 बजे से भजन-कीर्तन-यज्ञ-प्रसाद का आयोजन किया जा है। यह जानकारी नूतन कोणार्क सूर्य मन्दिर निर्माणशाला के प्रबन्धक श्री युद्धिष्ठर सवईं ने दी। श्री युद्धिष्ठर सवई ने साम्ब दशमी पर ओड़िशा खासतौर से कोणार्क के सभी सूर्य भक्तों से अपील की कि सभी भक्तगण साम्ब दशमी पर नवीन कोणार्क सूर्य मन्दिर में की जा रही विशेष पूजा-अर्चना-भजन-कीर्तन-यज्ञ में शामिल हो और भगवान सूर्य देव की मुस्कानयुक्त भव्य प्रतिमा के दर्शन कर मन वांछित फल प्राप्त करें।
Comments