व्यक्ति मृगतृष्णा की तरह दौड़ता : योगी प्रियव्रत अनिमेष
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 3 जनवरी 2022, नई दिल्ली। गैर सरकारी संगठन उड़ान अनलिमिटेड की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों के संघर्ष की कहानी को एक किताब में छापकर उन्हें सम्मानित किया गया। किताब का नाम मैग्नेटिक जर्नी आफ लीजेंड है। किताब में आइपीएस , पत्रकार, डाक्टर, उद्योगपति, अध्यापक व योगी के संघर्ष की कहानी शामिल है। इस दौरान वक्ताओं ने अपने संघर्ष की कहानी से लोगों को अवगत कराया और योगी प्रियव्रत अनिमेष ने कहा कि जिस भौतिक प्राप्ति के लिए व्यक्ति मृगतृष्णा की तरह दौड़ता हैं उसकी प्राप्ति पर निपट दुख पाता हैं। आयोजकों ने बताया कि संस्था की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि युवाओं को मेहनत के असल मायने बताए जाएं। मोबाइल, टेलीवीजन, इंटरनेट की दुनिया ही सब कुछ नहीं है। सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत भी उतनी ही जरूरी है। इस कार्यक्रम में लोगों के संघर्ष की कहानी से रूबरू कराया गया है किताब विमोचन करते लोग जागरण जिससे कि युवा प्रेरणा ले सकें और अपने जीवनपथ पर सतत आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर किताब का विमोचन किया गया । उड़ान अनलिमिटेड के इस कार्यक्रम में कई अन्य लेखकों की किताबों का भी विमोचन किया गया। इस दौरान जाने माने गजल गायक उस्ताद अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन, योगी प्रियव्रत अनिमेष, अलोक कुमार निशि सिंह, डा. पवन अग्रवाल, श्रीवर्धन त्रिवेदी, चेयरमैन निजामुद्दीन दरगाह सैय्यद अफसर अली निजामी, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, ऋतु राजपूत, हंसराज कालेज की प्रिंसिपल रमा शर्मा, चेयरमैन वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड, लंदन दिवारकर सुकुल, राजन कुमार कार्यक्रम के आयोजक मनीष आजाद रेडियोवाला एवं विश्वमोहन सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मनीष आजाद रेडियोवाला का नाम उनके 400 फेसबुक लाइव के लगातार शो करने पर वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में शामिल किया गया।
Comments