आम आदमी पार्टी के दादरी प्रत्याशी संजय तुगलपुर ने किया अपना चुनाव प्रचार
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 22 जनवरी 2022, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। आम आदमी पार्टी के दादरी प्रत्याशी संजय तुगलपुर ने सुबह गांव मकोड़ा से चुनाव अभियान शुरू किया। इसके बाद थापखेड़ा, दतावली ,रामगढ़ होते हुए बोड़ाकी पहुँचा।प्रत्येक गांव में संजय सिंह तुगलपुर को लोगो का अपार समर्थन और भरपूर प्यार मिला। संजय सिंह ने गांववासियों को केजरीवाल की चारो गारंटी योजना के बारे में बताया। 300 यूनिट बिजली मुफ्त,किसानों के बिजली बिल माफ,युवाओं को रोजगार और रोजगार न मिलने तक युवाओं को 5000 रुपये का प्रतिमाह भत्ता,18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता राशि मिलेगी। संजय सिंह ने स्थानीय मुद्दों को एवं किसानों की समस्याओं को हल करने की बात कही।
Comments