देश के पहले मार्शल आर्ट्स कोच बने सईद आलम

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 17 जनवरी  2022इंदौर। अमेरिका से प्रकाशित द वर्ल्ड ग्रेटेस्ट मार्शल आर्टिस्ट मैगज़ीन के प्रथम पृष्ठ पर मास्टर सईद आलम छपे । देश के पहले और एक मात्र मार्शल आर्ट्स कोच  बने इन्दौर, मध्यप्रदेश के मास्टर सईद आलम हैं यहां उल्लेखनीय है कि मास्टर सईद आलम पिछले 36 वर्षों से आत्मरक्षा का  प्रशिक्षण बालिका व महिलाओ को  प्रदान करने पर अब तक 16 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।मास्टर सईद आलम की इस उपलब्धि पर  प्राप्त करने पर अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर पटेल, मानसिंह यादव, राजिक फरसीवाला, विकास शर्मा, शिहान सूरज कुमार, प्रमोद जमभुलकर, विनोद सोंडवले, गणेश सिंह , कार्तिक पटेल,  आदि ने बधाई दी। द वर्ल्ड ग्रेटेस्ट मार्शल आर्टिस्ट मैगज़ीन के संपादक डॉ टेड गेमबोर्डेल्ला हैं जिन्होंने 85 पुस्तकें लिख चुके हैं । डॉ टेड  ने  सईद आलम के मार्शल आर्ट्स जीवन पर विशेषांक प्रकाशित किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर