उपभोक्ता संज्ञान समाचार पत्र का पूण विमोचन

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 17 जनवरी  2022, लखनऊ। मशहूर पत्रिका व न्यूज़ पेपर उपभोक्ता संज्ञान के प्रधान संपादक सय्यद फिरोज़ आलम और कार्यकारिणी संपादक प्रकाश कुमार ने होटल आरीफ कैटर्स में भव्य रि विमोचन किया इस शानदार प्रोग्राम में मुख्य अतिथि कानून मंत्री बृजेश पाठक रहे विशिष्ट अतिथि रहे इंडिया न्यूज़ के हेड अरविंद चतुर्वेदी व प्रिन्ट मीडिया जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी, शिया धर्म गुरू यासुब अब्बास अहले सुन्नत के धर्म गुरू बुजुर्ग हस्ती इरफान मियां फिरंगी महली, तथा जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार सिंह और सेंट जोसफ के फाउंडर प्रबंधक राजेश अग्रवाल व बसपा नेता कायम रजा तथा समाजसेवी चांद कुरैशी।

इस प्रोग्राम में जहां अतिथियों को पुष्प बुके देकर शाल ओढ़ाकर व मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तो इसी मंच से अवध24 के संपादक इस्लाम खान, एम.बी.टी न्यूज़ के प्रधान सम्पादक जुनेद खान पठान, सिफ़त. ए. अवध के संपादक लईक अहमद, तथा प्रिन्ट मीडिया के जावेद बेग व सुरीला न्यूज़ के हेड शबाब नूर जैसे वरिष्ठ पत्रकार गणों को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। और इन्ही के साथ मुझ नाचीज़ को भी यानि पुलिस मॉनिटर के ब्यूरो चीफ़ परवेज़ अख़्तर, को भी सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया