ग्रेटर नोएडा वेस्ट मैं आम आदमी पार्टी ने किया प्रचार

 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 29 जनवरी  2022, ( के लाल) गौतम बुध नगर। दादरी  विधानसभा के ग्रेटर नोएडा वेस्ट मैं आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती नीलम यादव द्वारा प्रत्यासी संजय चैची के पक्ष में गौतम बुद्ध नगर महिला विंग के साथ 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में झाड़ू चुनाव चिन्ह पर वोट करने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलम यादव ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो कार्य आज तक जनता एवं खास लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने किए है उन सभी कार्यों एवं सुविधाओं को उत्तर प्रदेश के अंदर भी सरकार बनने पर उतारा जाएगा केजरीवाल साहब घोषणा या गाल बजाई नहीं करते हैं बल्कि वह गारंटी के साथ सुविधाओं को अमली जामा पहनाने का कार्य जैसे दिल्ली में कर रहे है  मेनिफेस्टो में जो कल जिक्र केजरीवाल साहब एवं आम आदमी के पदाधिकारियों ने किया है वह उत्तर प्रदेश में निश्चित रुप से दोहराया जाएगा सरकार बनने पर सभी किसानों के  बैंक कर्ज माफ होंगे 300  यूनिट  बिजली फ्री के साथ पुराने बकाया घरेलू  बिल माफ किए जाएंगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी हर साल 1000000 युवा साथियों को नौकरी देने का कार्य सरकार करेगी नौकरी नहीं देने की स्थिति में बेरोजगार शिक्षित नौजवान को 5000  रुपए बेरोजगारी भत्ता साथ साथ 18 साल से ऊपर महिलाओं को  एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन देने का कार्य भी आम आदमी पार्टी करेगी। 

 जिलाध्यक्ष प्रीति उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनने पर परिवार के मुखिया को 10 लाख रुपए तक हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी साथ-साथ भ्रष्टाचार पर एवं भ्रष्टाचारियों को  कानून का ठीक से पालन करने का कार्य आम आदमी के लिए आपकी सरकार करेगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पैराडाइस सोसाइटी साईं इंक्लेव वृंदावन गार्डन ला  सोसाइटी एवं छोटी  मिलक एवं   मिलक मार्किट  मैं आम आदमी पार्टी काप्रचार प्रसार किया गया आज प्रचार प्रसार  मैं स्टार  प्रचारक  नीलम यादव के साथ जिला  जिला अध्यक्ष प्रीति उपाध्याय अनीता चौधरी अलका  नोएडा अध्यक्ष प्रिया वालिया सरिता शबनम सोनिया गुड़िया प्रदेश  उपाध्यक्ष गुड्डू यादव तरुण तवर विवेक शर्मा अजय भैया राजेश  उपाध्यायअमित यादव शैलेंद्र यादव विजय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया