कोरोनावायरस वैक्सीनेशन कैंप का किया आयोजन : अभाविप

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 12 जनवरी  2022, फरीदाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, फरीदाबाद के आयाम स्टूडेंट फॉर सेवा (SFS) जिला फरीदाबाद एवं स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद के संयुक्त सहयोग से निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर किया गया आयोजन। जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया जिला प्रशासन के सहयोग से यह 18वां वैक्सीनेशन कैंप का सफल रहा। यह वैक्सीनेशन कैंप संजय कॉलोनी एफ ब्लॉक काली माता मंदिर में किया गया। वैक्सीन के द्वारा ही  कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सकता है, इसलिए अभाविप आपसे अपील करता है कि आप सभी आप अपना एवं अपने 15+ आयु वर्ग के बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। सुरज प्रधान ने बताया इस वैक्सीनेशन कैंप में पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन कैंप में 340 लोगों को कोरोना बचाव की डोज लगाई गई। 

निकेत तिवारी का कहना है कोरोना की संभावित तीसरी लहर को हराने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसीलिए लोगों को भ्रांतियों में आए बगैर वैक्सीन लगवानी चाहिए, क्योंकि वैक्सीन का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। सुमित शर्मा ने कहा कि हम और हमारा परिवार कोरोना महामारी से तभी सुरक्षित रहेगा जब हम सभी मिलकर टीके लगवाएगें और दूसरे लोगों को भी टीके लगवाने के प्रेरित करेगें। वैक्सीनेशन कैंप में युवा वर्ग में टीकाकरण को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सचिन झा ने वैक्सीनेशन कैंप के लिए सीएमओ विनय गुप्ता, एसएमओ डॉ बिन्नी रस्तोगी, डॉ मानसिंह ड्रग ऑफिसर, डॉ विकाश ग्रोवर,डॉ सुभानी, का धन्यवाद व्यक्त किया। इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की संदीप पांडे,  आकाश, छविल शर्मा, दीपक भारद्वाज, आदित्य, पवन भैया, अमित चौधरी, सोनू लोधी, कृष्णा, उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर