बढती ठंड में बाहर रात्रि विश्राम करना बहुत कठिन : रजनी कटारिया
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 14 जनवरी 2022, गौतम बुध नगर। हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था के द्बारा फुटपाथ पर कडाके की ठंड में रहने को मजबूर लोगों को रात्रि में कम्बल वितरण के साथ ही गर्म चाय, स्वेटर और अलाव जलाने को लकडियाँ प्रदान की गयी। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रजनी कटारिया नें कहा कि बढती ठंड में गरीबों को खुले में रात्रि विश्राम करना बहुत कठिन है जिससे बचाने हेतु हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था लगातार प्रयासरत है। संस्था की अध्यक्ष टीम के साथ रात्रि में सडकों पर भ्रमण कर लोगों तक राहत पहुचाने में सतत् संलग्न है और जब तक ठंड का मौसम ना बीते तब तक हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था जरुरतमंदों को कम्बल, चाय, स्वेटर, और अलाव जलाने हेतू लकडियाँ बांटती रहेगी।
Comments