ट्यूशन क्लास में किसी भी स्कूल का विद्यार्थी शामिल हो सकता : मीनाक्षी त्यागी
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 26 जनवरी 2022, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने नए प्रोजेक्ट एनपीएसएफ विद्याधारा के तहत अल्पसंख्य बच्चों के लिए ग्रेड 6 के लिए पहली ऑनलाइन ट्रायल क्लास गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित की जो बहुत सफल रही। कुछ बच्चों द्वारा लाए गए सभी मोबाइलों में जूम ऐप डाउनलोड किया गया और उन्हें ऐप का उपयोग करना सिखाया। ये सभी बच्चे अब ऑनलाइन कक्षाओं के लिए तैयार हैं। संस्था की उपाध्यक्ष नीशू गुप्ता ने बताया कि हम सभी बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन के द्वारा अच्छे अंक प्रात करने में मदद करेंगे जिससे ये बच्चे स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करे। परिचयात्मक कक्षा लेने के लिए श्रीमती अर्चना गुप्ता (केन्द्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षिका) को धन्यवाद किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ त्यागी,शशि नाथ प्रसाद का बहुत योगदान रहा। संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी ने कहा कि इस ट्यूशन क्लास में किसी भी स्कूल का विद्यार्थी शामिल होकर अपने स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है।
Comments