आरबीआई ने इत्तिरा डेविस को उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक का एमडी और सीईओ बनाने की दी स्‍वीकृति

◆ आरबीआई ने उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में इत्तिरा डेविस की नियुक्ति को स्‍वीकृति दी

◆ अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिष्‍ठा प्राप्‍त अनुभवी बैंकर इत्तिरा डेविस उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक का नेतृत्‍व करेंगे

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 14 जनवरी  2022, नई दिल्ली। उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने आज घोषणा की है कि उसे 1 (एक) साल की अवधि के लिये अपने मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ के रूप में श्री इत्तिरा डेविस की नियुक्ति के लिये आरबीआई से स्‍वीकृति मिल गई है। श्री इत्तिरा डेविस एक वरिष्‍ठ बैंकर हैं, उन्‍हें 40 साल से ज्‍यादा का समृद्ध अनुभव है और उन्‍होंने भारत, मध्‍यपूर्व और यूरोप में व्‍यापक आधार पर काम किया है। वे मार्च 2015 से उज्‍जीवन से जुड़े हैं। बतौर ट्रांजिशन हेड उनका पहला महत्‍वपूर्ण असाइनमेंट एक माइक्रो-फाइनेंस संस्‍थान के एक स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में सफल रूपांतरण के निरीक्षण के लिये था, जिसमें दो सफल आईपीओ के साथ पूंजी बाजारों तक पहुँचना शामिल था।

उज्‍जीवन से पहले, श्री डेविस लंदन में यूरोप अरब बैंक के मैनेजिंग डायरेक्‍टर थे। वे अरब बैंक पीएलसी, बहरीन और सिटीबैंक, इंडिया में भी नेतृत्‍व के पदों पर रह चुके हैं। वे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट- अहमदाबाद (आईआईएम- ए) के भूतपूर्व छात्र हैं। उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के चेयरमैन श्री बी.ए. प्रभाकर ने कहा: “मुझे खुशी है कि उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के कायाकल्‍प की यात्रा में इत्तिरा उसका नेतृत्‍व करने के लिए आ रहे हैं। वैश्विक बैंकिंग में उनका व्‍यापक अनुभव और उज्‍जीवन पर उनकी गहन जानकारी बैंक के सफल नेतृत्‍व के लिये उन्‍हें समर्थ बनाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर