नोएडा लोकमंच ने ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद को बांटे कम्बल

 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 12 जनवरी  2022, ( के लाल) गौतम बुध नगर। नोएडा लोकमंच ,लायंस क्लब नोएडा और दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सेक्टर 15 स्थित नोएडा लोकमंच कार्यालय के परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस दौरान सर्दी के मौसम में जरूरतमंद के लिए कपड़े, स्वेटर साड़ी व कंबल का वितरण किया गया। नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार नोएडा लोक मंच ने दैनिक जागरण व लायंस क्लब के माध्यम से मेधावी बच्चों को स्वेटर देकर सम्मानित किया इसमें कई सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया। साथ ही झुग्गी झोपड़ी एरिया से बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों को कपड़े वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान कैसे आए यही हमारी संस्था की कोशिश रहती है। इसमे दैनिक जागरण और लायन्स क्लब नोएडा ने अहम भूमिका निभाई है।

इस कार्य क्रम में नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चंदेल, लोकेश चौहान, कुंदन तिवारी, अखिल शर्मा, पीके दीक्षित, हरिदत्त शर्मा,  आर एन श्रीवास्तव, मुकुल बाजपेई, मान सिंह चौहान, लायंस क्लब नोएडा के अध्यक्ष ला. आदित्य श्रीवास्तव, महासचिव ला. तरुण चौहान,भगत सिंह सेना से विनय हिन्दू, चैलेंजर्स से प्रिंस शर्मा, निठारी की पूर्व प्रधान विमलेश शर्मा,रितु सिन्हा, लक्ष्मी नेगी, अनिता सक्सेना, पुष्पा सिंह, अंजू राणा, सीमा सिंह, मीना शर्मा, निशा मिश्रा, दिनेश भारद्वाज,श्वेता त्यागी, विभा बंसल, मनीषा, गणेश, राकेश, आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया