फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल पर टीसीएल के ऑफर्स

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 17 जनवरी  2022मुंबई। इस गणतंत्र दिवस पर, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड टीसीएल ने फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल के दौरान अपने उपभोक्ताओं के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर्स की घोषणा की है। सेल की अवधि के दौरान टीसीएल के अलग-अलग प्रॉडक्ट्स की व्‍यापक रेंज पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ उठाएं। वर्ष की पहली सबसे बड़ी सेल के दौरान प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ब्रैंड टीसीएल ने अपने प्रॉडक्ट्स की व्‍यापक रेंज पर भारी-भरकम डिस्काउंट की घोषणा की है। इस रेंज में कुछ प्रीमियम मिनी एलईडी, 4, क्यूएलईडी टीवी समेत कई अन्य प्रॉडक्ट्स शामिल हैं। इन आकर्षक ऑफर्स के साथ उपभोक्ताओं को बैंक की ओर से भी बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर यह ऑफर्स 17 जनवरी 2022 से 22 जनवरी 2022 तक वैध रहेंगे।

 फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल उपभोक्ताओं के लिए अपने घर का मेकओवर करने और टीवी देखने के अपने अनुभव को अपग्रेड करने का एक शानदार मौका है। सेल की अवधि के दौरान लेटेस्ट और प्रीमियम सीरीज के टेलीविजन की संपूर्ण रेंज के साथ स्मार्ट टीवी के रेगुलर मॉडल्स भी आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होंगे। टीसीएल के जनरल मैनेजर माइक चेन ने कहा, “टीसीएल एक ब्रैंड के रूप में उपभोक्ताओं को केंद्र में रखकर प्रॉडक्ट्स का निर्माण करने में विश्वास रखता है। इसकी साफ झलक हमारे प्रॉडक्ट्स में मिलती है। यह हमारे प्रॉडक्ट्स में किए जा रहे नए-नए इनोवेशंस और प्रॉडक्ट्स में भी दिखाई देता है। 

बेहतरीन तकनीक के करीब लाने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए हम अपने ग्राहकों को अनोखा और बेमिसाल मनोरंजन उपलब्ध कराते हैं, ताकि वे टीसीएल के श्रेणी में सर्वोत्‍तम उत्‍पादों के साथ अपने घरों को और सुंदर बना सकें।” देश में स्मार्ट टीवी इंडस्ट्री पूरी तरह विविधतापूर्ण हो गई है। यह काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। आज जहां स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ रही है, वहीं बेहतरीन क्वॉलिटी के प्रीमियम मिनी एलईडी, 4के और क्यूएलईडी टीवी के ट्रेंड में हाल के वर्षों में काफी तेजी आई है। आधुनिक तकनीक के इनोवेशंस के साथ टीसीएल का लक्ष्य अपने आधुनिक, युवा और ऊर्जावान उपभोक्ताओं की जरूरतों की कसौटी पर खरे उतरने वाले प्रॉडक्ट्स प्रदान करना है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर