सपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर मांगे वोट

 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 21 जनवरी  2022, गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सर्फाबाद गांव में घर घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान ग्राम वासियों ने फूल मालाओं के साथ जगह जगह स्वागत किया गया। जन संपर्क के दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव , पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव, वरिष्ठ नेता सुंदर यादव ने अपने घर पर प्रत्याशी का स्वागत किया। सपा प्रत्याशी को सर्फाबाद गांव में भरपूर जन समर्थन मिला। सभी ने गांव की तरफ से एकतरफा जीत का आश्वासन दिया। इसके अलावा पर्थला, बरौला , सेक्टर 74 में भी प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगे।

इस अवसर पर सुनील चौधरी ने कहा कि नोएडा में जनता का भरपूर आशीर्वाद व प्यार मिल रहा है। उत्तरप्रदेश में सपा की लहर चल रही है और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। नोएडा की सीट सपा को जिताकर अपना भी सहयोग सरकार बनाने में करें। मैं आपके बीच रहा , पला बढ़ा और आपके हर सुख दुख में साथ रहा और हमेशा साथ रहूँगा। अपने बेटे अपने भाई को आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करें। नोएडा में सपा शासनकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं और अबकी सरकार आएगी तो रुके हुए विकास कार्य पुनः शुरू होंगे। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव , जिला ग्रामीण महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, भरत प्रधान, भीष्म यादव,विकास यादव, सत्ते नेता जी, श्याम सिंह, बबली शर्मा, राहुल त्यागी, सिब्बत पहलवान, धर्मेंद्र पहलवान सहित तमाम ग्रामवासी व सपा नेता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया