मकर सक्रांति के अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट ने निशुल्क भोजन कराया
शब्दवाणी समाचार, रविवार 16 जनवरी 2022, गौतम बुध नगर। मकर संक्रांति के अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा, पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी श्रीमती प्रीति गुप्ता, ट्रस्ट की वरिष्ठ पदाधिकारी मंजू शर्मा, आशा गुप्ता, नीलम, रुचिका, निशा आदि टीम सदस्यो ने ट्रस्ट की अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी का रितु सिन्हा के नेतृत्व में शिव नगरी सेक्टर- 17, नोएडा पर गरीब जरूरतमंद लोगों व बच्चों को निशुल्क भोजन व वस्त्रों का वितरण किया। इस अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा, कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि उनका ट्रस्ट लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का कार्य कर रहा है जिसमें टीम सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा है! इसके लिए उन्होंने टीम सदस्य को सम्मानित भी किया। दीदी की रसोई ट्रस्ट के कार्य को आम लोगों ने बहुत ही सराहनीय कदम बताया और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
Comments