सीटू के बैनर तले श्रम कार्यालय का घेराव कर किया धरना प्रदर्शन

 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 22 फरवरी  2022, गौतम बुध नगर। कम्पनी प़बन्धको की हटधर्मिता के चलते मैसर्स- अनमोल इण्डस्ट्रीज लि० प्लांट न0- 38 ए एंड एफ उधोग विहार ग़ेटर नोएडा एवं मैसर्स - मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लांट न0- 22 उधोग विहार, ग्रेटर के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। संस्थान स्तर पर जहां  आंदोलन जारी है। वही श्रम विभाग भी कम्पनी प्रबंधकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। उपरोक्त स्थिति से नाराज कर्मचारियों के परिजनों ने 22 फरवरी2022 को सीटू के बैनर तले सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, पूनम देवी, लता सिंह, राम स्वारथ, संन्तोष, जनवादी महिला समिति के नेता आशा यादव, रेखा चौहान आदि के नेतृत्व में उप श्रम आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता का श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। 

जिसके चलते श्रम कार्यालय का कामकाज ठप हो गया। घंटो चले हंगामे के बाद उप श्रम आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर शीघ्र उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और तुरंत अपने नेतृत्व में टीम बनाकर विवादित कम्पनियो का दोरा  करने के लिए चल दी उनके साथ ही प्रदर्शनकारी भी कम्पनी के गेट पर पहुंचे गए। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि यदि श्रम विभाग द्वारा उपरोक्त कंपनियों के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया तो वे फिर श्रम कार्यालय का घेराव कर बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया