एग्रीटेक स्‍टार्ट-अप एगनेक्‍स्‍ट ने गुरूग्राम में अपना शाखा कार्यालय खोला

◆ एगनेक्‍स्‍ट राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय विस्‍तार पर ध्‍यान केंद्रित 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 22 फरवरी  2022गुरूग्राम। भारत की प्रमुख एग्रीटेक कंपनी एगनेक्‍स्‍ट टेक्नोलॉजीज़ ने गुरूग्राम, हरियाणा में अपना नया शाखा कार्यालय खोला है। कंपनी देशभर में अपनी उपस्थिति का विस्‍तार करना चाहती है। वर्तमान में एगनेक्‍स्‍ट का मुख्‍यालय पंजाब के मोहाली में है और कंपनी ने अपने कारोबार की वृद्धि एवं विस्‍तार पर ध्‍यान केंद्रित करने के साथ गुरुग्राम में अपना परिचालन आरंभ किया है। एगनेक्‍स्‍ट गहन तकनीकी समाधानों से संचालित है और यह खाद्य वस्‍तुओं की गुणवत्‍ता का तुरंत (इंस्‍टैंट) मूल्‍यांकन करने के लिए आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस (ए.आई.) और मशीन लर्निंग (एम.एल.) का इस्‍तेमाल कर रही है। इससे गुणवत्‍ता-आधारित खाद्य व्‍यापार को बढ़ावा दिया जा सकेगा। एगनेक्‍स्‍ट का ‘फुल स्‍टैक’ प्‍लेटफॉर्म ‘क्‍वालिक्‍स’ खाने की वस्‍तुओं की गुणवत्‍ता का प्रबंधन करने और उन पर संरक्षण रखने के समाधान प्रदान करता है, ताकि फूड सप्‍लाई चेन में गुणवत्‍ता पर बेहतर नियंत्रण रखा जा सके।

इस आधिकारिक लॉन्‍च पर बात करते हुए, एगनेक्‍स्‍ट टेक्नोलॉजीज़ के फाउंडर एवं सी.ई.ओ. श्री तरनजीत सिंह भामरा ने कहा, “कंपनी ने गुरूग्राम में अपने कार्यालय का शुभारंभ कर विकास की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। पिछले 5 वर्षों में हमने आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस (ए.आई.)-आधारित खाद्य गुणवत्‍ता मूल्‍यांकन के क्षेत्र में एक सबसे बड़ा कमोडिटी पोर्टफोलियो बनाया है और देशभर के प्रमुख खाद्य व्‍यापार बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। इस नये शाखा कार्यालय से हम अपने उत्‍पादों और सेवाओं की बढ़ती मांग पूरी कर सकेंगे। गुरूग्राम से हम देश के अधिकांश भौगोलिक क्षेत्रों में अपना विस्‍तार कर सकेंगे और इससे हमें अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। हम गुरूग्राम शहर में मौजूद प्रतिभाओं को अपने साथ जोड़कर अपने सभी प्रमुख विभागों में कार्यरत अपनी टीमों का दायरा बढ़ाएंगे।

उन्‍होंने आगे कहा, “इस साल हम अपने विकास को गति देने के लिये भारत के प्रमुख शहरों में और भी शाखा कार्यालय खोलेंगे। हम ईश्‍वर से प्रार्थना करते हैं कि वह करोड़ों लोगों के लिये गुणवत्‍तापूर्ण खाद्य की आपूर्ति करने के लक्ष्य में हमें सफल बनाए। एगनेक्‍स्‍ट अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी विस्‍तार करने के लिए तत्‍पर है। शीघ्र ही कंपनी की मध्‍य पूर्व और दक्षिण एशिया के दूसरे देशों में परिचालन शुरू करने की योजना है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया