अभाविप नेहरू महाविद्यालय इकाई ने स्वर कोकिला को दिया श्रद्धांजलि

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 8 फरवरी  2022फरीदाबाद। सुर सम्राज्ञी गान सरस्वती लता मंगेशकर जी, जो कल अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर देवलोक प्रस्थान कर गई। जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नम आंखों से स्वर कोकिला को  श्रद्धांजलि अर्पित की।व  ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार और समस्त देशवासियों को यह असहनीय पीडा सहने की शक्ति प्रदान करें। 

इस मौके पर लता जी को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत प्रमुख डॉ भूपेन्द्र ने कहा कि जीवन पर्यन्त लता दीदी संगीत से जुड़ी रही।हम सबको उनके जीवन से सीखना चाहिए।वे अपने आप में एक संगीत की संस्था थी।उनके गाए हुए गीतों से वो सदा हमारे साथ रहेंगी और हम सबका मार्गदर्शन करती रहेंगी। आप हमेशा अमर रहें।जय मां गान सरस्वती। इस मौके पर राष्ट्रीय कला मंच जिला सह संयोजक आदित्य मौर्य,  इस एनएसएस इंचार्ज गिर्राज ,संगीत  विभाग की प्राध्यापिका चारु , SFS नगर संयोजक रमन, नगर सह संयोजक युधिष्ठिर, कला मंच नगर संयोजक आरती रानी ,सह संयोजक मोहन कृष्ण  , विनीत , अन्य मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया