नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन

शब्दवाणी समाचार, रविवार 27 फरवरी  2022, ( के लाल) गौतम बुध नगर। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने अपनी परियोजना आरोग्यम के तहत नीडा के सयुंक्त तत्वधान में  तिरुपति चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन डॉ मोहित शर्मा एवं  मानस  हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ नमन शर्मा की अनुभवी चिकित्सकों की टीम  द्वारा युवा टीम सर्फाबाद के सौजन्य से आर्थिक दृस्टि से कमजोर महिलाओं एवं पुरषों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का पीर बाबा ग्राउंड सर्फाबाद में आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मंगलम् ग्रुप के उपाध्यक्ष हर्ष राज द्विवेदी ,सुखवीर पहलवान अध्यक्ष भारतीय किसान परिषद एवं नवरत्न फाउंडेशन के अशोक श्रीवास्तव  द्वारा दीप प्रज्वल करके कैंप की शुरुआत की गयी।  

संस्था की मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि  इस शिविर में कम से कम 360  लोगो ने अपने स्वास्थ्य  की जाँच कराई है इस निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में मानस हॉस्पिटल से डॉ. शुक्ला ,डॉ प्राची ,नर्सिंग स्टाफ गौतम और संगीता लैब स्टाफ मोहित सहयोगी कर्मचारी - वर्ग :सुरेश शर्मा ,हरे राम बरुन मिश्रा ने चर्म रोग ,ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप द्वारा जांच की गई एवं तिरुपति चैरिटेबल ट्रस्ट से  डॉ इंशा, प्रियंका, धर्मेंद्र, डिशिका, नीरज, दिवाकर द्वारा नेत्र जांच की गई । इस शिविर को सफल बनाने में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक  मीनाक्षी त्यागी ने  संस्था की सचिव अर्चना गुप्ता  एवं युवा टीम सर्फाबाद से सोनू यादव का विशेष योगदान के लिए धन्यवाद किया । इस मौके पर वनिता सोपोरी , शशि नाथ प्रसाद, अर्चना गुप्ता  ,सोनू यादव , पुष्पेन्द्र यादव ने लोगों को इस शिविर से लाभान्वित करने के लिए जागरूक किया।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया