केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाकर सीटू कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

शब्दवाणी समाचार, रविवार 27 फरवरी  2022, गौतम बुध नगर। बजट 2022- 23 के खिलाफ सीटू, अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त आह्वान पर जनविरोधी केंद्रीय बजट के विरोध में सीटू नोएडा के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा बांस बल्ली मार्केट पर बजट की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बोलते हुए मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बजट जन विरोधी व भ्रामक बजट है इससे महंगाई, असमानता, बेरोजगारी और मेहनत का जनता की तकलीफें और बढ़ेंगी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद ने बजट के जनविरोधी पहलुओं को उजागर किया। प्रदर्शन को सीटू नेता पूनम देवी, रमाकांत सिंह, भीखू प्रसाद, रामसागर, विजय गुप्ता, शंभू पेंटर, सरदार महेंद्र सिंह आदि ने जन विरोधी बजट और सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान को तेज करने का आह्वान करते हुए 28-29 मार्च 2022 की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का अपील किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर