पेटीएम पेमेंट गेटवे ने एसएमई की सहायता के लिये पेटीएम एनालिटिक्स लॉन्च किया
◆ कारोबारियों को अपना बिजनेस बढ़ाने में डाटा के आधार पर फैसले लेने में मिलेगी मदद
◆ ऑनलाइन और ऑफलाइन क्षेत्र में स्टार्टअप्स और छोटे व्यवसायों के लिये बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपनी तरह के पहले डाटा विश्लेषण की पेशकश
◆ व्यापारियों को उनके ग्राहकों का व्यवहार और भुगतान सम्बंधी पसंद समझाने के लिये कार्यवाही के योग्य रिपोर्ट्स से सशक्त किया
◆ व्यवसायों के लिये गहन जानकारियों तक पहुँच, जिससे उन्हें विपणन हेतु एक लक्षित रणनीति सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 23 मार्च 2022, नई दिल्ली। भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेस लिमिटेड व्यापारियों को भुगतान की डाटा से संचालित जानकारियों से सशक्त कर रही है। इससे उन्हें अपने ग्राहकों और भुगतान सम्बंधी उनकी पसंद को समझने में मदद मिलेगी। पेटीएम पेमेंट गेटवे ने ‘पेमेंट एनालिटिक्स’ नामक अपनी तरह की पहली सेवा लॉन्च की है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारियों के लिये डाटा के विश्लेषण का एक फीचर है। यह पेटीएम के सभी व्यापारियों के लिये बिना किसी अतिरिक्त खर्च के उपलब्ध है।
पेमेंट एनालिटिक्स खास तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि भुगतान के स्रोतों, प्रवाह, ग्राहक के व्यवहार, यूजर को बनाये रखने, भुगतान की सफलता की दर और भुगतान विफल होने के कारण की तैयार रिपोर्ट्स मिल सकें। इससे व्यवसाय के मालिक प्रभावी ढंग से अपनी वेबसाइट एवं/अथवा ऐप पर ग्राहकों की पसंद और लेन-देन की पद्धति का विश्लेषण कर सकेंगे। इससे व्यवसाय के मालिकों को गहन जानकारियाँ पाने में भी मदद मिलेगी, ताकि वे तकनीकी सुधार कर सकें और विपणन के लिये एक लक्षित रणनीति निर्धारित कर सकें। यह तीन सेवाओं की पेशकश करता है- भुगतान के स्रोत का विश्लेषण, जिसमें व्यवसाय भुगतान के विभिन्न स्रोतों के प्रदर्शन पर जानकारी ले सकते हैं और भुगतान की विफलता कम करने के सुझाव भी; ग्राहक विश्लेषण, जिसके माध्यम से व्यवसाय ग्राहकों के भुगतान सम्बंधी व्यवहार पर जानकारियों द्वारा उन्हें बेहतर समझ सकते हैं; और भुगतान प्रवाह विश्लेषण, जिसमें व्यवसाय सफलता की दर पर जानकारी के साथ विभिन्न प्लेटफॉर्म्स और डिवाइसेस पर प्रदर्शन को समझ सकते हैं।
इन सेवाओं की मदद से, पेटीएम के ऑफलाइन व्यापारी भागीदार अपना जीएमवी सुनिश्चित कर सकते हैं और दैनिक या मासिक आधार पर लेन-देन की कुल संख्या भी ज्ञात कर सकते हैं। फुटकर श्रृंखला के व्यवसाय पेटीएम एनालिटिक्स का इस्तेमाल कर हर फिजिकल स्टोर का जीएमवी डाटा ले सकते ह पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेस लिमिटेड के सीईओ प्रवीण शर्मा ने कहा, “पेटीएम एनालिटिक्स का लॉन्च होना एक और कदम है, जो उद्योग में पहली बार उठाया गया है। यह व्यापारी भागीदारों और उद्यमियों के लिये उनके व्यवसायों को आसान बनाने और लक्षित समूह को समझकर सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने में सहायता के हमारे विचार के अनुरूप है। इससे व्यवसाय के मालिकों को तेज वृद्धि के लिये विपणन की बेहतर रणनीतियाँ बनाने में भी मदद मिलेगी।
पेटीएम पेमेंट गेटवे भारत में सभी आकारों के व्यवसायों के लिये सबसे मनपसंद भुगतान समाधानों में से एक है। भारत में स्टार्टअप्स और शीर्ष स्तर के कॉर्पोरेट्स के बीच इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता के कारण हैं इसका 99.99% अपटाइम और उद्योग में सर्वश्रेष्ठ सफलता दर। यह व्यापारियों को पेटीएम वालेट और अन्य विकल्पों, जैसे पेटीएम पोस्टपैड और ईएमआई द्वारा 1-क्लिक चेकआउट के साथ भुगतान का सुगम अनुभव प्रदान करने की अनुमति भी देता है। अगले दिन होने वाला निपटान एक अन्य फीचर है, जो व्यापारियों को अपनी वेबसाइट और एप्लीकेशन पर पेटीएम पेमेंट गेटवे जोड़ने के लिये आकर्षित करता है।
Comments