सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 14 मार्च 2022, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। सेक्टर 15 सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आज आम सभा के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सेक्टर 15 के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का उत्साह देखते ही बना। कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक सीनियर सिटीजन का चंदन से तिलक कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहले आम सभा की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र मलिक ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और निर्णय लिए गए। इसके बाद होली मिलन का दौर शुरू हुआ।
सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र मलिक ने सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज कुमार को चन्दन का टीका लगाया। वरिष्ठ नागरिकों ने कविता, चुटकले सुनाने के साथ हंसी मजाक का पूरा लुत्फ उठाया। सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं। होली मिलन में सेक्टर 15 के काफी संख्या सीनियर सिटीजन ने भाग लिया। होली मिलन में अध्यक्ष वीरेन्द्र मलिक के अलावा महासचिव एमएल वर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष जैन के अलावा एसएन मिश्रा, आरसी वर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पूर्व आईएएस जय प्रकाश सिंह, शांति स्वरूप शर्मा, अविनाश अरोरा, आशा गुप्ता, एससी सोरेन, उषा मिश्रा, वीरेन्द्र मेहता, डॉक्टर शारदा वर्मा आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।
Comments