एमजी मोटर ने ऑटो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एमजी ई-पे लॉन्च किया

◆ ग्राहकों को घर बैठे बिना किसी रुकावट के मिलेगी लोन की सुविधा

शब्दवाणी समाचार, रविवार 27 मार्च 2022, मुंबई। एमजी मोटर इंडिया ने आज एमजी ई-पे लॉन्च किया है। यह लोन की फौरन अनुमति देने वाला एक ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लेटफॉर्म है जहां ग्राहकों के संपूर्ण ऑनलाइन ऑटो फाइनेंस के सफर को तेजी से पूरा किया जाएगा। इसका गठन ऑनलाइन कार की खरीद का पारदर्शी और सुविधाजनक समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। एमजी ई-पे उपभोक्ताओं को घरों पर रहते हुए लचीले, पारदर्शी और बिना किसी रुकावट के लोन को मंजूरी मिलने की सुविधा प्रदान कर उनकी मदद करेगा। एमजी ने आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम और ऐक्सिस बैंक से साझेदारी की है, ताकि उपभोक्ताओं को एमजी ई-पे के तहत अनुकूलित और तुरंत ऑटो फाइनेंस लोन मुहैया कराए जा सकें। 

एमजी मोटर इंडिया ने ई-एक्सपर्ट और ई-पे के साथ डिजिटल रूप से उपभोक्ताओं के लिए अपनी मनपसंद कार की खोज और खरीदारी के अनुभव को और शानदार बनाया है। ईएक्सपर्ट उपभोक्ताओं को पूरी तरह से डिजिटल अनुभव हासिल करने के शानदार सफर पर ले जाता है। ई-पे ऑनलाइन फाइनेंसिंग के कई लचीले विकल्प उपलब्ध कराकर उपभोक्ताओं के अनुभव को और बढ़ाएगा। इसमें उपभोक्ताओं का कारों की खोज से खरीदारी का सफर पूरी तरह से अनुकूल और सुविधाजनक होगा।

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक निदेशक गौरव गुप्ता ने कहा, “एमजी में हम लगातार अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को आधुनिक बना रहे हैं, जिससे हम अपने उपभोक्ताओं से जुड़े रह सकें और उन्हें बेहतरीन अनुभव उपलब्ध करा सकें। एमजी के ऑनलाइन खरीदारी के प्लेटफॉर्म से लाखों उपभोक्ताओं की जरूरत प्रभावशाली ढंग से पूरा करने के बाद हम इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़े हैं। हमारा इरादा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन कार की खरीदारी के लिए परफेक्ट फाइनेंस के समाधान उपलब्ध कराकर कारों की खरीदारी के उनके सफर को आसान बनाना है।

एमजी ई-पे 5 क्लिक और 7 आसान चरणों से उपभोक्ताओं की खरीदारी के सफर को आसान बनाएगा। उपभोक्ताओं के पास अपनी नजदीकी एमजी डीलरशिप के साथ कारों को ऑनलाइन बुकिंग कराने का विकल्प मौजूद होगा। वह अपनी कारों को एसेसरीज, मर्चेंडाइज से कस्टमाइज कर सकते हैं, प्रोटेक्ट प्लान ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें कई फाइनेंसर्स से पहले से मंजूर लोन तक पहुंच की सुविधा भी मिलेगी। वह लोन की अवधि, राशि और ब्याज दर को अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार तय कर सकेंगे। उपभोक्ता घर से कदम बाहर निकाले बिना इन सभी फाइनेंशियल सर्विसेज को ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे। वह वास्‍तविक समय में अपने ऋण के आवेदन की स्थिति और मंजूर किए गए लोन के पत्र का तुरंत पता लगा सकेंगे और अपने घर की दहलीज पर अपनी नई कारों की डिलिवरी हासिल कर सकेंगे।

ऑटो उद्योग में पहली बार ऑनलाइन फाइनेंस की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों में से किसी भी तरीके से कार की बुकिंग कराने वाले उपभोक्ताओं को दी जाएगी। इसमें नए और मौजूदा बैंक उपभोक्ता दोनों शामिल हैं। एमजी की ई-पे की नई कार लोन की सुविधा चार बैंकों (आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम और ऐक्सिस बैक) के साथ लाइव है। ब्रैंड दूसरे बैंकों और एनबीएफसी के साथ भी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए काम कर रहा है, जिससे संभावित खरीदारों को बेहतर विकल्प मुहैया कराए जा सकें।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर