वाणी कपूर ने बी द चेंज फॉर टीबी अभियान लॉन्च किया

• युवाओं को ट्यूबरकुलोसिस का उन्मूलन करने में समर्थ बनाना है

• बीदचेंजफॉरटीबी’ कॉर्पोरेट टीबी संकल्प के तहत जॉनसन एंड जॉनसन प्राईवेट लिमिटेड का एक जन जागरुकता अभियान है

• कॉर्पोरेट टीबी संकल्प केंद्रीय टीबी विभाग, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्लू) और यूसैड के बीच एक संयुक्त पहल

• अभिनेत्री वाणी कपूर कैम्पेन का चेहरा बनीं

• कैम्पेन की शुरुआत भारतीय युवाओं को टीबी के खिलाफ मुहिम में शामिल होने का प्रोत्साहन देने के लिए रैप आर्टिस्ट काम भारी के रैप साँग के साथ हुई

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 25 मार्च 2022, नई दिल्ली। विश्व ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) दिवस के अवसर पर, जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया (द कंपनी) ने युवाओं पर केंद्रित, डिजिटल-फर्स्ट अभियान ‘बीदचेंजफॉरटीबी’ के लॉन्च की घोषणा की। यह अभियान कॉर्पोरेट टीबी संकल्प की प्रतिबद्धता के तहत लॉन्च किया गया, जो केंद्रीय टीबी विभाग, भारत के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, और यूनाईटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूसैड) की एक संयुक्त पहल है और टीबी का उन्मूलन करने के भारत सरकार के उद्देश्य में सहायक है। बॉलिवुड अभिनेत्री वाणी कपूर कैम्पेन का चेहरा बनीं। टीबी के खिलाफ लड़ाई में युवा जोखिमपूर्ण आबादी में आते हैं। जोखिम होने के बावजूद, टीबी के लक्षणों की जानकारी न होने, इस बीमारी से जुड़े कलंक, स्वास्थ्य की जटिल प्रणालियों की उपलब्धता में आने वाली संरचागत बाधाओं, और परिवार व समाज के सहयोग की कमी के चलते युवाओं का रूझान इलाज की ओर कम होता है। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में 30 प्रतिशत टीबी के मामले 18 से 30 वर्ष के आयुवर्ग में होते हैं, इसलिए इस अभियान का उद्देश्य युवा परिवर्तनकारियों के एक कैडर का निर्माण करना है, जो देश से टीबी का उन्मूलन करने में मदद करने के लिए परिवर्तन के उत्प्रेरक के रूप में काम कर सकें।

सोशल मीडिया, चैटबॉट्स आदि के द्वारा बीदचेंजफॉरटीबी अभियान का उद्देश्य टीबी के लिए युवा ‘परिवर्तनकारियों’ का निर्माण करना है, ताकि इस बीमारी के प्रति जागरुकता बढ़े और युवाओं की संलग्नता व प्रतिभागिता बढ़ाकर टीबी-मुक्त भारत के लिए सरकार के उद्देश्य में सहयोग किया जा सके। यह कार्यक्रम लोकप्रिय भारतीय युवा हस्तियों के सहयोग से लॉन्च किया जा रहा है। मशहूर बॉलिवुड अभिनेत्री, वाणी कपूर के साथ काम भारी के नाम से मशहूर और युवा भारतीय हिप-हॉप रैपर एवं लिरिसिस्ट, कुणाल पंडागले भारतीय युवाओं को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। (लॉन्च रैप साँग का लिंक) बी द चेंज फॉर टीबी अभियान भारत के युवाओं को संबोधित करता है क्योंकि वो आम जनता के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए पथप्रदर्शक की भूमिका निभाते हैं, जिससे टीबी के खिलाफ लड़ाई को काफी मजबूत किया जा सकता है। यह अभियान टीबी से जुड़ी आम मिथकों को दूर करेगा और इस बीमारी के निदान व इलाज के बारे में सही संदेशों का प्रसार करेगा। इस अभियान के संचार एवं सामाजिक मोबिलाईज़ेशन के पहलू में विभिन्न ऑनलाईन और ऑन-ग्राउंड प्रयास शामिल होंगे, जिसके तहत राज्य एवं जिला स्वास्थ्य विभागों, राष्ट्रीय ट्यूबरकुलोसिस उन्मूलन कार्यक्रम (एनटेप) और स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। 

जॉनसन एंड जॉनसन की यानसेन फार्मास्युटिकल कंपनियों की अंग, यानसेन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, सार्थक रानाडे ने कहा, ‘‘हर व्यक्ति और हर संगठन में टीबी के खिलाफ लड़ाई में प्रभाव उत्पन्न करने की क्षमता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हर जगह से लोगों को आमंत्रित करते हैं कि वो अपने समुदाय में जागरुकता बढ़ाकर टीबी के भार को कम करने के हमारे मिशन में शामिल हों और लोगों के बीच स्वास्थ्य के प्रति रूझान को बढ़ाएं। बहुक्षेत्रीय साझेदारियों की शक्ति के साथ बड़ी संख्या में साथ आकर और एक उद्देश्य के लिए एकजुट होकर हम इस विनाशकारी बीमारी के खिलाफ लड़ाई में मदद कर सभी और सदैव के लिए परिवर्तन ला सकते हैं। टीबी के साथ जीवन व्यतीत कर रहे लापता लोगों को तलाशने के वैश्विक प्रयासों में सहयोग करते हुए यह अभियान, इस जानलेवा, पर रोकथाम व इलाज योग्य बीमारी को 2030 तक खत्म करने के यूनाईटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल की ओर बढ़ने के जॉनसन एंड जॉनसन के 10 वर्षीय प्रयास का हिस्सा है।

लॉन्च के साथ-साथ वाणी कपूर ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी ने ट्यूबरकुलोसिस के नियंत्रण में हुई सालों की वैश्विक प्रगति को खत्म कर दिया और एक दशक में पहली बार टीबी से होने वाली मौतों में वृद्धि हुई। भारत में भी, टीबी से हर रोज 1300 लोग मौत का शिकार होते हैं, जबकि सभी लोगों को टीबी का इलाज निशुल्क उपलब्ध है। हम सभी के लिए यह आवश्यक है कि हम एक साथ आएं और परिवर्तन लाएं। मुझे ‘बी द चेंज फॉर टीबी’ अभियान का हिस्सा बनने की खुशी है। मैं देश व दुनिया के युवाओं से आह्वान करती हूँ कि वो इस अभियान में शामिल हों और टीबी के इलाज के बारे में सत्य जानकारी का प्रसार कर परिवर्तन के दूत बनें व लोगों को इलाज करवाने के लिए प्रोत्साहित करें। मुझे विश्वास है कि हम मिलकर भारत में टीबी के भार को कम कर सकते हैं।अपने विचार साझा करते हुए रैप आर्टिस्ट, काम भारी ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से मानता रहा हूँ कि संगीत में दुनिया को बदलने की ताकत है। मैं युवाओं को जागरुकता बढ़ाने और इलाज करवाने का प्रोत्साहन देने में समर्थ बनाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियान, ‘बी द चेंज फॉर टीबी’ का हिस्सा बनकर बहुत गौरवान्वित हूँ। मुझे विश्वास है कि इससे युवा परिवर्तनकारियों के एक कैडर का निर्माण होगा, जो टीबी के इलाज के बारे में जागरुकता बढ़ाकर भारत को टीबी-मुक्त बनाने में योगदान देंगे।

ट्यूबरकुलोसिस सबसे पुरानी संक्रामक बीमारियों में से एक है और यह भारत में स्वास्थ्य की एक बड़ी समस्या है, जो दुनिया में टीबी के भार के 26 प्रतिशत के बराबर है। बावजूद इसके कि इस बीमारी का इलाज संभव है और यह इलाज सरकार के नेशनल ट्यूबरकुलोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम (एनटेप) के तहत सभी नागरिकों को निशुल्क उपलब्ध है, तब भी हर साल 1300 से ज्यादा भारतीय टीबी के कारण मौत का शिकार होते हैं और हर साल संख्या में 4 लाख तक मरीज ऐसे हैं, जिनके बारे में कोई सूचना ही नहीं होती। कोविड-19 ने स्थिति को और ज्यादा गंभीर कर दिया है क्योंकि टीबी सहित अनेक बीमारियों पर ध्यान दिए जाने में कमी आई और अधिकांश प्रयास कोविड-19 महामारी को रोकने की ओर केंद्रित हो गए।

जॉनसन एंड जॉनसन की टीबी रोग के उपचार के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता

जॉनसन एंड जॉनसन दो दशकों से अधिक समय से टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में - लैब से लेकर स्वास्थ्य सेवा के अंतिम छोर तक - एक प्रतिबद्ध भागीदार रहा है। 2012 में, जॉनसन एंड जॉनसन ने लगभग आधी सदी के बाद टीबी के लिए पहली दवा पेश की, जिसे अब डब्ल्यूएचओ द्वारा ऑल-ओरल मल्टीड्रग-रेसिस्टेंट टीबी (एमडीआर-टीबी) के उपचार के लिए अनुशंसित किया गया है। तब से, जॉनसन एंड जॉनसन ने वैश्विक स्तर पर इस दवा को पहुंचाने के लिए सहयोगात्मक रूप से काम किया है जो स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की ग्लोबल ड्रग सुविधा के माध्यम से 135 से अधिक निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए उपलब्ध है, साथ ही इसके लाँग टर्म इफेक्टिवेनेस की जानकारी भी रखता है। अब तक, जॉनसन एंड जॉनसन ने 153 देशों के अंदर 470000 से अधिक कोर्स ऑफ ट्रीटमेंट प्रदान किए हैं, जिनमें 30 देश ऐसे हैं जहां पर डीआर-टीबी के सबसे ज्यादा मामले पाए जाते हैं।  

पैन-टीबी और यूएनआईटीई 4 टीबी के सहयोग तथा एएमआर एक्शन फंड के सदस्य के रूप में, कंपनी अगली पीढ़ी के टीबी की दवाओं एवं उपचार के साधनों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं अपनी प्रयोगशालाओं में भी काम कर रही है। इसके अतिरिक्त, जुलाई 2021 में, जॉनसन एंड जॉनसन ने लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में ग्लोबल हेल्थ डिस्कवरी के लिए पहला सैटेलाइट सेंटर लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य डीआर-टीबी के बड़े खतरे को दूर करने के लिए आवश्यक प्रारंभिक चरण के विज्ञान में तेजी लाना था। ये प्रयास 2018 में शुरू की गई जॉनसन एंड जॉनसन की 10-वर्षीय टीबी पहल का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य 2030 तक टीबी को समाप्त करने के यूनाइटेड नेशंस के सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में मदद करना है। यह पहल तीन स्तंभों पर केंद्रित हैरू कंपनी की एमडीआर-टीबी दवा का स्केल-अप करना ताकि व्यापक स्तर पर इसकी पहुंच हो सके, उन लाखों लापता लोगों को खोजना जो टीबी के साथ रह रहे हैं एवं अभी तक उनकी इस बीमारी का डायग्नोसिस नहीं हुआ है तथा टीवी के उपचार हेतु नई दवाओं के विकास में निवेश करना। इस पहल के समर्थन में, 2019 में, जॉनसन एंड जॉनसन ने टीबी और एचआईवी जैसी परस्पर संबंधित महामारियों से निपटने के लिए, नए उपकरणों की खोज, विकास और वितरण का समर्थन करने के लिए 4 सालों में $500 मिलियन के निवेश की घोषणा की है।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया