मैंने किसी स्‍टंट डबल का सहारा नहीं लिया : पोरवाल

◆ एहतियात बरतते हुए खुद से सारे ऐक्‍शन सीन किये

◆ अनदेखी 2 के सभी 10 एपिसोड देखें, सोनीलिव पर, 4 मार्च से

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 7 मार्च 2022, नई दिल्ली। सोनीलिव के दिलचस्‍प क्राइम थ्रिलर ‘अनदेखी 2’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इस शो के लॉन्‍च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरा सीजन पिछले सीजन की तुलना में ढेर सारे ड्रामा और ऐक्‍शन का वादा करता है और अटवाल के आतंक से लोहा लेने के लिये पुराने किरदारों का साथ देने के लिए नये किरदार भी आ रहे हैं। इस शो में कोयल का रोल कर रहीं अपेक्षा पोरवाल बता रहीं है कि एक अक्‍खड़ किरदार को निभाने का अनुभव कैसा रहा और इसके लिये उन्‍होंने क्‍या तैयारी की थी। 4 मार्च को सो‍नीलिव पर रिलीज होने जा रहा ‘अनदेखी 2’ ता‍कत, प्रतिशोध और जिंदा रहने की अपनी कहानी को वहीं से आगे बढ़ाता है, जहाँ वह पहले सीजन में खत्‍म हुई थी। 

बदले की भावना से भरी और दमित एक औरत के किरदार की तैयारी के लिये, अपेक्षा ने इस किरदार की बारीकियों में परफेक्‍ट होने के लिये खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया था। अपेक्षा के लिये कोयल की भूमिका में ढलना पर्दे पर अपने किरदार को प्रामाणिक रूप से निभाने के लिये महत्‍वपूर्ण था। कोयल की पृष्‍ठभूमि समझना और पूरे मन से उसके सफर को प्रस्‍तुत करना, साथ ही हैरतअंगेज एक्‍शन सीन करने के लिये खुद को शारीरिक रूप से तैयार करना, यह सब अपेक्षा के लिए काफी महत्‍वपूर्ण था। 

उन्‍होंने कहा, “यह सुनिश्चित करना सबसे महत्‍वपूर्ण था कि एक्‍शन खरा हो और कुशलता की बजाए बदले की भावना से भरा हो। कोयल का मेरा किरदार अपने हाथों या लकड़ी से अपनी रक्षा करना बखूबी जानता है, क्‍योंकि उसकी परवरिश ऐसी ही स्थितियों में हुई है, इसलिये नहीं कि उसने कोई ट्रेनिंग ली है- तो मेरे लिये इन गुणों को शारीरिक तौर पर अपनाना महत्‍वपूर्ण था, ताकि पर्दे पर वही दिखाई दे। मैंने बॉडी लैंग्‍वेज, बंगाली बोलचाल पर काम किया और मेक-अप नहीं करवाया था। सारे स्‍टंट मैंने खुद ही किये, किसी स्‍टंट डबल का सहारा नहीं लिया। हमारे एक्‍शन डायरेक्‍टर राज शिंदे के मार्गदर्शन में एक्‍शन टीम ने ट्रेनिंग से मेरी काफी मदद की, जिससे सब-कुछ सहज दिखता है। सूर्या शर्मा, दिब्‍येंदु भट्टाचार्य, हर्ष छाया, अपेक्षा पोरवाल, आंचल सिंह, नंदिश संधू , मियांग चांग द्वारा अभिनीत अनदेखी सीजन 2 का निर्माण बनीजय एशिया के सहयोग से अप्‍लॉज़ एन्‍टरटेनमेंट द्वारा किया गया है। इस शो के निर्देशक हैं आशीष आर शुक्‍ला।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया