वाइब़ाकास्टिक इंप्लाईज यूनियन का वार्षिक चुनाव

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 14 मार्च 2022, गौतम बुध नगर। मैसर्स- वाइब़ाकॉस्टिक नोएडा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बी- 190, फेस -2, नोएडा में कार्यरत कर्मचारियों की यूनियन वाइब़ाकास्टिक इम्पलाईज यूनियन संबद्ध सीटू का 13 मार्च 2022 को सफदर हाशमी पार्क साहिबाबाद पर वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। मतदान के जरिए संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर हुकम सिंह को 99, उपाध्यक्ष पद पर विकास कुमार को 95 राकेश कुमार को 74, महामंत्री पद पर गंगेश्वर दत्त शर्मा निर्विरोध, मंत्री पद पर सुनील पंडित 86, संयुक्त मंत्री पद पर सुदेश राघव 79, कोषाध्यक्ष पद पर अंकुश कुमार को 94, कार्यकारणी सदस्य के पद पर राम स्वारथ निर्विरोध, प्रवीण कुमार 74, विकास कुमार 56, वोट पाकर विजई घोषित हुए। सीटू जिला महासचिव राम सागर, जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने चुनी गई नई कमेटी सदस्यों को जीत की बधाई देते हुए कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया और 28 -29 मार्च 2022 को होने वाली दो दिवसीय हड़ताल को जनपद गौतम बुध नगर में सफल बनाने का की अपील किया।   

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर