वायकॉम18 ने डीडी फ्रीडिश पर स्पोर्ट्स18 खेल हिंदी चैनल लॉन्च की घोषणा किया

◆ एफटीए हिंदी चैनल का उद्देश्य खेल विधाओं की खपत का विस्तार करना है

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 26 अप्रैल 2022, मुंबई। वायकॉम18 ने घोषणा की है कि उसका फ्री-टू-एयर (एफटीए) हिंदी चैनल स्पोर्ट्स18 खेल आज से प्रसार भारती की डीटीएच सेवा डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध हो गया है। वायकॉम18 ने कुछ दिन पहले ही अपने पे-टीवी चैनल स्पोर्ट्स18 के लॉन्च की घोषणा की थी। स्पोर्ट्स18 खेल दर्शकों को अपने पसंदीदा खेलों से जुड़े कार्यक्रमों को देखने की आजादी देगा। साथ ही इसके माध्यम से खेल प्रेमी 2021-22 एनबीए सीजन, अबू धाबी टी10 लीग, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, संतोष ट्रॉफी के अलावा कई अन्य खेल कार्यक्रमों के हाईलाइट्स का भी लुत्फ ले सकेंगे।

वायकॉम18 स्पोर्ट्स के प्रवक्ता ने कहा, ''वायकॉम18 ने डीडी फ्रीडिश पर एक स्लॉट हासिल किया है, जिससे कि खेल कटेंट को आसानी से उपलब्ध कराया जा सके और दशकों को खेलों से जुड़े देखे जाने योग्य कार्यक्रमों में विस्तार मिल सके। स्पोर्ट्स18 खेल के माध्यम से खेल प्रेमी विभिन्न प्रकार के खेलों से जुड़े कंटेंट देख सकेंगे। यह पे-टीवी सेगमेंट में नए दर्शकों को जोड़ने का एक अवसर भी है। स्पोर्ट्स18 खेल आज से ही डीडी फ्रीडिश पर चैनल #25 पर उपलब्ध होगा। इस बीच, स्पोर्ट्स18 एसडी टाटा प्ले पर चैनल #488, एयरटेल डिजिटल टीवी पर चैनल #293, जियो टीवी+ पर चैनल #262 और चैनल #261 जियो टीवी+ पर स्पोर्ट्स18 एचडी उपलब्ध है। दर्शक वायकॉम18 के प्रीमियम वीडियो-ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म वूट (आईओएस और एंड्रॉइड) और जियो टीवी (आईओएस और एंड्रॉइड) को डाउनलोड करके अपने पसंदीदा खेल देखना जारी रख सकते हैं। दर्शक स्पोर्ट्स18 को Facebook, Instagram, Twitter और YouTube पर शेड्यूल, न्यूज, अपडेट, स्कोर और वीडियो के लिए फॉलो कर सकते हैं। फैंस चैनल के प्रीमियम कैटरिंग से विभिन्न खेल सामग्री तक पहुंचने के लिए iOS and Android पर वूट ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया