नितिन उपाध्याय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 9 अप्रैल 2022, नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने  हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मुम्बई के प्रसिद्ध व्यवसायी नितिन कुमार उपाध्याय को हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। नितिन उपाध्याय ने तत्काल प्रभाव से अपना दायित्व संभाल लिया है । यह जानकारी आज जारी बयान में राष्ट्रीय प्रवक्ता कामिनी झा ने दी। राष्ट्रीय प्रवक्ता कामिनी झा ने बताया कि नितिन कुमार उपाध्याय विभिन्न गैरराजनीतिक संगठनों से जुड़े कट्टर हिन्दू समाजसेवी हैं । वीर सावरकर के राजनीति का हिन्दुकरण और हिंदुओं का सैनिकीकरण " की नीति से प्रभावित होकर उन्होंने हिन्दू महासभा में शामिल होने का निर्णय लिया। राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रभुत्व को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया हैं। 

जारी बयान के अनुसार नितिन उपाध्याय बजरंग सेना के राष्ट्रीय महामंत्री पद का दायित्व संभाल रहे थे । उन्होंने राष्ट्रीय महामंत्री पद से त्यागपत्र देकर हिन्दू महासभा में शामिल हुए । उन्होंने महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा सहित सम्पूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के मार्गदर्शन में देश भर में राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की अलख जगाने का संकल्प लिया। कामिनी झा ने दावा किया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा का सम्पूर्ण राष्ट्र में तेजी से विस्तार हो रहा है । उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हिन्दू महासभा देश की राजनीति में प्रमुख राजनीतिक शक्ति बनकर उभरेगी और चुनाव में में अपनी दमदार उपस्थिति से हिन्दू राजनीति का परचम लहरायेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर