गोविंदपुरम गाजियाबाद मैं आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन
शब्दवाणी समाचार, रविवार 17 अप्रैल 2022, गाजियाबाद। आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन सेवा सदन द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर अनाज मंडी गोविंदपुरम गाजियाबाद मैं निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए शरीर की संपूर्ण जांच का आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया इस आर्युवेद जांच शिविर लगाने का उद्देश्य मजदूर, ठेली पटरी वाले निम्न आय वर्ग के लोगों मिशन 125वर्ष सेस्थ्य जीवन के विषय में जानकारी देना था उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था ,इस अवसर पर
सेवा सदन के महामंत्री श्री चौधरी मंगल सिंह जी ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति हमारे समग्र जीवन शास्त्र को परिभाषित करता है आयुर्वेद का अर्थ है हम की हम अपनी आयु को स्वास्थ्य पूर्वक बीता सकें, संसार में जितने भी पेड़ पौधे एवं बेल, फल फूल इत्यादि प्रकृति ने उपलब्ध कराए हैं उनमें सभी में कुछ ना कुछ गुण है और जिनको ग्रहण करके हम स्वस्थ रह सकते हैं वह सब आयुर्वेद के अंतर्गत आते हैं स्वस्थ भोजन में उच्च गुणवत्ता वाली प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, हृदय- स्वस्थ वसा, विटामिन, खनिज और पानी शामिल होते हैं। एक स्वच्छ भोजन न केवल अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकता है, बल्कि वजन को संतुलित बनाए रखने, थकान को कम करने, रोगों से दूर रहने और लंबे समय तक जीवित रहने में मदद करता है।
आयुर्वेद चिकित्सक के द्वारा सरलता ,संयम और धैर्य से काफी हद तक रोगों का निवारण किया जा सकता है अतः इसके लिए हमें आयुर्वेदिक औषधि के साथ-साथ कुछ सामान्य एवं सेवनीय प्राकृतिक जल व भोजन के अनिवार्य एवं हितकर नियम अपनाकर व दिनचर्या को नियमित कर स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं । *सेवा सदन निरंतर विश्वसनीयता की ओर अग्रसर है जरूरत है ,तो सिर्फ सकारात्मक दूरदृष्टि, विश्वास , एवं सरलता की ,निरोगी जीवन स्वास्थ्य समाज की नींव है। क्योंकि एक स्वस्थ जीवन से सार्थक जीवन संभव हो सकता है ।इस अवसर पर शरीर की आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच कराने वाले गणमान्य व्यक्ति नरेश कुमार, विनोद कुमार ,एमएच चंद, अनिकेत यागी ,कुलदीप शर्मा ,आदि मौजूद रहे तथा सेवा सदन की कार्यकर्ता सेविका(प्रभारी) गीता चौधरी ( सह प्रभारी) मोनिका खंतवाल ,नजमा सैफी प्रिया सिंह, अमिल अहमद, श्रवण कुमार, रेनू तोमर आदि उपस्थित रहे।
Comments